Aspirational District Programme: देश के 7 जिलों में केंद्रीय प्रभारी IAS अधिकारी बदले गए, जानिए विदिशा में कौन बना प्रभारी!

1022

Aspirational District Programme: देश के 7 जिलों में केंद्रीय प्रभारी IAS अधिकारी बदले गए, जानिए विदिशा में कौन बना प्रभारी!

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के Aspirational District Programme के तहत देश के 7 जिलों में केंद्रीय प्रभारी IAS अधिकारियों में बदलाव कर नए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लिए केंद्र सरकार में ऊर्जा मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी शशांक मिश्र को नया प्रभारी अधिकारी बनाया है। इसी के साथ देश के अन्य 6 जिलों में भी नए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।