Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को चप्पल से मारा, पति की इस हरकत पर मर्यादा भूली टीवी की बहू

483

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को चप्पल से मारा, पति की इस हरकत पर मर्यादा भूली टीवी की बहू

बिग बॉस 17 दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। शो से हर पल नई अपडेट्स सामने आ रही है। फैंस भी सलमान के शो से जुड़ी खबरों को जानने के लिए बेताब रहते हैं। शो में कंटेस्टेंट की बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कब कौन किसका दोस्त बन जाए और कब दुश्मन ये किसी को पता नहीं। कपल्स के बीच भी घर में खूब लड़ाई देखने को मिल रही है। उनके बीच के झगड़े को देखकर उनकी फैमिली काफी दुखी है। ऐसे में अब वीकेंड का वार में अंकिता लोखंडे और विकी जैन की मांए आ रही हैं। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है। बिग बॉस के हालिया एपिसोड से अंकिता लोखंडे और विक्की  का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस पति को चप्पल से मारते हुए दिख रही हैं। दरअसल घर में खाने को लेकर बहसबाजी चल रही थी। इस बीच अंकिता लोखंडे ने पति विक्की की पोल खोल दी।

salman khan bigg boss 17

Helen:19 साल की उम्र में 27 साल बड़े डायरेक्टर से की शादी,फिर हो गयी कंगाल 

 अंकिता को बिग बॉस में देख खुश हैं उनकी मां 

सलमान कहते हैं कि रंजना जी और श्वेता जी आप दोनों जब अपने बच्चों को टीवी पर देखती हैं तो कैसा लगता है। इस पर अंकिता की मां ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है। मैं अंकिता को तो शुरू ही टीवी पर देखती आ रही हूं, लेकिन बिग बॉस एक बिल्कुल अलग शो है और इसमें देखकर काफी अच्छा लग रहा है। शो में अंकिता और विकी को लड़ते-झगड़ते देखकर अच्छा लग रहा है क्योंकि ऐसा दोनों को कभी देखा नहीं।

Shami Saved His Life : सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, शमी ने बचाई जान!