Darkness in City Due to Rain : मावठा गिरने से आधा शहर अंधेरे में डूबा!

कई इलाकों में रातभर अंधेरा रहा, बरसते पानी में बिजली सुधरी!

474

Darkness in City Due to Rain : मावठा गिरने से आधा शहर अंधेरे में डूबा!

Indore : नवंबर माह के आखिर में इस मौसम का पहला मावठा गिरते ही मौसम में ठंडक बढ़ गई। बारिश के दौरान तेज हवा चलने से बिजली गुल हो जाने से आधे से अधिक शहर अंधेरे में डूबा रहा। तेज हवा और बारिश के कारण शहर में अनेक स्थानो पर पेड़ टूट गए। इससे आधे से अधिक शहर की बिजली बंद हो गई।

इस कारण के रातभर आधे से अधिक शहर अंधेरे में डूबा रहा। बारिश में अंधेरे में लोग परेशान होते रहे। संगम नगर बिजली जोन के अंतर्गत अधिकतर कॉलोनियों में अंधेरा छाया रहा। अधिकारी यह भी नहीं बता पाए कि बिजली कब आएगी। इसी तरह कर्बला क्षेत्र में राजमहल कॉलोनी, पैलेस कॉलोनी, त्रिवेणी कॉलोनी, रूपराम नगर सहित दर्जनों कॉलोनी में लाइट नहीं रही। इसके अलावा सुखलिया, विजय नगर सहित कई क्षेत्रो की कालोनियो में देर रात बिजली गुल हुई जो देर बाद आई।

WhatsApp Image 2023 11 27 at 19.13.36

बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम मौसम में बदलाव होते ही तेज वर्षा हुई। करीब चार स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं लाइनों पर गिरने से फीडर फाल्ट हुए, अन्य स्थानों पर तकनीकी कारणों से फीडरों से बिजली प्रदाय अवरूद्ध हुआ। इस तरह शाम 4 बजे अलग अलग समय शहर के 11 केवी के 525 फीडरों में से 19 फीडरों से बिजली प्रदाय अवरूद्ध हुआ।

बिजली कर्मचारियों ने गिरते पानी में कार्य किया और आधे घंटे से लेकर डेढ़ घंटे में व्यवस्थाएं बनाई। इस दौरान कुछ स्थानो पर तकनीकी कार्य होने पर सुधार में ढाई घंटे भी लगे। शहर के 30 जोन की टीमों ने शाम 4 से 8 बजे तक 5 सौ से ज्यादा व्यक्तिगत शिकायतों (एफओसी) का समाधान किया।