Light Rain Expected : आज फिर इंदौर के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार!

3 दिसंबर के बाद बारिश से राहत, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड!

337

Light Rain Expected : आज फिर इंदौर के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार!

Indore : मावठे (बारिश) का दौर अभी ख़त्म नहीं हुआ। कोहरे से निजात मिली, पर दो दिन बारिश का अंदेशा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को भी इंदौर संभाग के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या सामान्य बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कमजोर पड़ने के चलते कल और परसों (2 व 3 दिसंबर को) बूंदाबांदी के बाद बादल छंट जाएंगे और ठंड बढ़ेगी।

गुरुवार को भी दिनभर बादल रहे। गुरुवार सुबह कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। दोपहर 3 बजे के बाद कुछ देर के लिए धूप भी निकली, लेकिन फिर बादल हो गए। इस तरह का मौसम 26 नवंबर से बना हुआ है। इसके बाद हुई तेज बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। इस दौरान 2 इंच बारिश दर्ज की गई। बीच-बीच में मावठा व हल्की बारिश हुई।

प्रदेश के दक्षिणी पश्चिम हिस्से तक अरब सागर से नमी आने के संकेत हैं। अनुमान है कि यह नमी प्रदेश के दक्षिण और मध्य हिस्से पर भी असर डालेगी। इस वजह से बारिश हो रही है। 1 दिसम्बर को भी इंदौर के साथ उज्जैन संभाग में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी और 24 घंटे बाद सिस्टम कमजोर पड़ेगा। आज हल्की बारिश के आसार हैं। 2 व 3 दिसम्बर को कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं, उसके बाद बादल छंटेंगे।

आज सुबह से मौसम साफ है। सुबह कोहरा नहीं था, जबकि दृश्यता 2 हजार मीटर तक रही। आज सुबह विजिबिलिटी ठीक होने से किसी फ्लाइट के प्रभावित होने की भी सूचना नहीं है। सुबह से धूप भी खिली है। जबकि, गुरुवार को दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तथा रात का तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था।