लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारी निलंबित, 2 सहायक संचालक को दिये गये शोकाज नोटिस

748

इंदौर: अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कृषि विभाग के तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

यह कार्रवाई कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर द्वारा की गई है।

जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनमें उर्वरक बीज कीटनाशी निरीक्षक आर.एस. तोमर तथा एस इजारदार और सहायक रविकांत वर्मा शामिल है।

श्री बेडेकर ने बताया कि इसके साथ ही दो सहायक संचालकों विजय जाट और गोपेश पाठक को शोकाज नोटिस दिये गये है।

उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों द्वारा उर्वरकों की जांच के लिये सेंपल लेने के संबंध में अपने पदीय कर्तव्यों का भली भाति निर्वहन नहीं किया गया और लापरवाही बरती गई।

Also Read: MP Congress Politics : नूरी खान के कांग्रेस छोड़ने और लौटने की अंतर्कथा 

इनको उर्वरक के सैम्पल केंद्रों से लेने थे पर इनके द्वारा रेल्वे रेक पर जाकर सीधे सैम्पल लिये हैं जो अनुचित प्रक्रिया है।

निलंबन अवधि में तीनों कर्मचारियों का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय रहेगा।