MP Cabinet: पुराने चेहरे नहीं बने तो इनमें से हो सकते हैं मंत्री,MP में लागू हो सकता है गुजरात फॉर्मूला

जानिए कौन शामिल हो सकते है मोहन यादव मंत्रिमंडल में

2112

MP Cabinet: पुराने चेहरे नहीं बने तो इनमें से हो सकते हैं मंत्री,MP में लागू हो सकता है गुजरात फॉर्मूला

भोपाल। मोहन यादव के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अब मंत्रिमंडल को लेकर बड़े-बड़े दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई है। मंत्रिमंडल में भी दिल्ली के दखल होने की संभावना को देखते हुए, यह माना जा रहा है कि इस बार अप्रत्याशित नाम मंत्रिमंडल के लिए सामने आ सकते हैं। इसके चलते कई ऐसे विधायकों को मंत्री पद मिल सकता है, जिन्हें फिलहाल मंत्री बनने की उम्मीद नहीं हैं, वहीं कुछ ऐसे विधायक और पूर्व मंत्री जिन्हें मंत्री बनने की पहले तक उम्मीद थी, लेकिन सोमवार को विधायक दल के नेता का चयन के बाद इन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है।

प्रदेश में यदि गुजरात फार्मूला लागू हुआ तो पुराने सभी मंत्रियों को ड्राप किया जा सकता है। ऐसे में इनमें से कुछ चेहरों को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। ये सभी विधायक दो से चार बार तक निर्वाचित हो चुके हैं, लेकिन मंत्रिमंडल से अब तक दूर रहे हैं। जिन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है उनमें नरेंद्र सिंह कुशवाह, पन्ना लाल शाक्य, प्रदीप लारिया, शैलेंद्र जैन, हरिशंकर खटीक, , उमादेवी खटीक, रीति पाठक, कुंवर सिंह टेकाम अजजा, मनीषा सिंह अजजा, जयसिंह मरावी अजजा, अशोक रोहाणी, संपतिया उईके अजजा, उदय प्रताप सिंह , डॉ. योगेश पंडाग्रे, हेमंत खंडेलवाल, विजय पाल सिंह, ठाकुर दास नागवंशी, विष्णु खत्री, रामेश्वर शर्मा, कुष्णा गौर, मोहन शर्मा, हजारीलाल दांगी, अरुण भीमावत, राजेश सोनकर, आशीष शर्मा, मंजू दादू, रमेश मेंदोला, चिंतामणि मालवीय, दिलीप सिंह परिहार के नाम बताए जा रहे हैं।

वहीं सिंधिया समर्थकों का क्या होगा
दिल्ली में इसका भी निर्णय मंगलवार को ही हो जाएगा कि सिंधिया समर्थकों में से कितनों को मंत्री पद दिया जाना है। जिसमें प्रद्युम्न सिंह तोमर, बृजेंद्र यादव, गोविंद राजपूत, प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट सशक्त दावेदार हैं। वहीं सागर से ज्यादा विधायक मंत्री के दावेदार होने के चलते गोविंद सिंह राजपूत और यादव मुख्यमंत्री होने के चलते बृजेंद्र सिंह यादव को ड्राप किया जा सकता है। इन सबके अलावा एंदल सिंह कंसाना को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

इनका क्या होगा
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में शामिल रहे, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, मीना सिंह, इंदर सिंह परमार, विजय शाह, उषा ठाकुर, हरदीप सिंह डंग, ओमप्रकाश सकलेचा सहित पूर्व में मंत्री रहे नारायण सिंह कुशवाह,ललिता यादव, संजय पाठक, अजय विश्नोई,ओमप्रकाश धुर्वे अजजा, सूर्यप्रकश मीणा, बालकृष्ण पाटीदार को लेकर क्या स्थिति बनेगी। इस पर सभी की नजर है।