जिले में सवा सौ से अधिक धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए!

798

जिले में सवा सौ से अधिक धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए!

 

Ratlam : सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन में जिले में 139 धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप हटाए गए हैं। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर सभी एसडीएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शांति समितियों, धर्म गुरुओं के साथ राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर शासन के निर्देशों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिले में शादियों, धार्मिक समारोह आयोजन में डीजे संचालकों, मैरिज गार्डन मालिकों को भी शासन के निर्देशों से अवगत कराया, उनसे शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की गई।

 

जिले में जिन स्थानों पर धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया गया हैं, उनमें रतलाम शहर में 12, रतलाम ग्रामीण अनुभाग में 34, सैलाना में 28, शिवगढ़ में 3, सैलाना में 5, सरवन में 7, जावरा शहर में 7, औद्योगिक क्षेत्र जावरा में 9, कालूखेड़ा में 23, रिंगनोद में 1, बडावदा में 17, ताल में 20, आलोट में 4 तथा बरखेड़ा कला में 7 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए।