DM, SP Inspected Traffic Arrangement: रतलाम शहर का यातायात व्यवस्थित करने के लिए मुहिम शुरू

सब्जी विक्रेताओं को नियत स्थान पर ही व्यवसाय करने के निर्देश!

1224

DM, SP Inspected Traffic Arrangement: रतलाम शहर का यातायात व्यवस्थित करने के लिए मुहिम शुरू

Ratlam : शहर के यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा अभियान प्रारंभ कर दिया गया हैं। शहर में कलेक्टर द्वारा सोमवार को भ्रमण कर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, एसडीएम संजीव पांडेय तथा निगम आयुक्त सहित निगम अमला मौजूद था।

 

कलेक्टर ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर बैठकर सब्जी विक्रय का व्यवसाय करने वालों को पूर्व में नियत छतरी पुल, त्रिवेणी तथा विनोबा नगर में स्थान दिए जाएंगे, जहां बैठकर सब्जी विक्रेता अपना व्यवसाय कर सकेंगे। छत्रीपुल स्थित फर्नीचर तथा अन्य विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों को आगे बढ़ा लिए जाने के दृष्टिगत उनकी सामग्री रखने की सीमा भी नियत की जाएगी। इसके अलावा शहर में अन्य सभी स्थानों पर जहां दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से आगे बढ़कर अतिक्रमण कर लिए गए हैं, उनकी सीमा रेखा निर्धारण की जाएगी। इसके लिए प्रारंभ में नगर निगम द्वारा उद्घोषणा की जाएगी, इसके बाद सख्ती की जाएगी।

IMG 20231218 WA0069

सब्जी विक्रेताओं को नियत स्थान देने के लिए कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार त्रिवेणी, विनोबा नगर तथा छतरी पुल पहुंचे, साथ मौजूद अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए!

*जनता को भरोसा हैं कलेक्टर एसपी पर!* 

बता दें कि शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई हैं, यातायात थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारियों को अपने कक्ष में बैठने से ही फुर्सत नहीं हैं, शहर की जनता परेशान हैं फोरव्हीलर, टू-व्हीलर पर चलना तो ठीक शहर के कई क्षेत्रों में पैदल चलना भी दुभर हैं, रतलाम के तत्कालीन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने शहर में लगने वाले ठेलों, सब्जीभाजी विक्रेताओं ने सड़कों पर मनमानी तरीके से लगाने वालों को अलग अलग स्थानों पर नियत स्थान आबंटित किए थे। उनका तबादला क्या हुआ कि सबको आजादी मिल गई, रतलाम की जनता, व्यापारियों को कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पर विश्वास हैं कि वह रतलाम की बेतरतीब ट्रेफिक व्यवस्था को पटरी पर लें आएंगे।