DD Agriculture Suspended: खाद वितरण में लापरवाही, उप संचालक कृषि बी.पी. सूत्रकार निलंबित

कमिश्नर सागर ने कलेक्टर के प्रस्ताव पर की निलंबन की कार्यवाही, किसानों ने फोन पर विधायक ललिता यादव से की थी शिकायत..

606

DD Agriculture Suspended: खाद वितरण में लापरवाही, उप संचालक कृषि बी.पी. सूत्रकार निलंबित

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: संभागायुक्त सागर वीरेंद्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले के उप संचालक कृषि बी.पी. सूत्रकार को पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. के प्रस्ताव पर की गई है।

●किसानों ने की थी विधायक ललिता यादव से शिकायत..

बता दें कि खाद वितरण में किसानों को हो रही परेशानी की शिकायत और अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत किसानों ने छतरपुर विधायक ललिता यादव से कॉल करके की थी। जिस पर विधायक ने मामले में वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर किसानों की समस्या उनकी परेशानियों का तत्काल समाधान करने को कहा था।

●विकसित भारत संकल्प यात्रा में नहीं ली जा रही थी रुचि..

मामले में गत 4 दिसंबर को जिले में खाद वितरण का निरीक्षण अपर कलेक्टर एवं एसडीएम बिजावर द्वारा मेसर्स प्रभु दयाल अग्रवाल ग्रेन मर्चेंट एवं कमीशन एजेंट गुलगंज के गोदाम में दबिश देकर 650 यूरिया का अवैध स्टॉक जब्त कर गोदाम को सील किया गया एवं उप संचालक कृषि द्वारा खाद वितरण की मॉनिटरिंग नहीं किया जाकर खाद वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया। साथ ही सूत्रकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत निर्धारित दायित्वों में रुचि नहीं ली जा रही है।

●निलंबन अवधि में मुख्यालय संयुक्त संचालक कृषि सागर रहेगा..

उक्त कृत्य के लिए बी.पी. सूत्रकार उपसंचालक कृषि को म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधी में इनका मुख्यालय संयुक्त संचालक कृषि विभाग सागर नियत किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।