Main Atal Hoon : अटल बिहारी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर लांच!
Mumbai : देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया जाता है। शिक्षा, विज्ञान, बुनियादी ढांचे और वैश्विक संबंधों को मजबूत करने में अपने योगदान के लिए वे देश में जाने जाते हैं। विनोद भानुशाली द्वारा प्रस्तुत और रवि जाधव के निर्देशन में ‘मैं अटल हूं’ ऐसे नेता की कहानी है, जिसे देश का हर व्यक्ति जानता हैं। अटल जी के जीवन की अभिनय यात्रा को परदे पर पंकज त्रिपाठी ने जिया है। इस बायोपिक में पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लांच किया गया।
यह ट्रेलर अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के शुरुआती दिनों, राजनीतिक करियर, बदलाव के दिनों और भारत को एक महान राष्ट्र बनाने के उनके समर्पण के बारे की कहानी बताता है। फिल्म के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने का सफर वास्तव में मेरे दिल के करीब है। वह व्यक्ति वास्तव में एक किंवदंती है और हम उसकी प्रेरक कहानी को दुनिया के सामने लाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक अटल जी की विरासत को बड़े परदे पर लाने के हमारे प्रयासों की सराहना करेंगे।
निर्देशक रवि जाधव ने बताया कि बचपन से मैंने अटल जी की प्रेरक यात्रा और हमारे राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को देखा और समझा है। मैं आभारी हूं कि मुझे देश के इस महान नेता की कहानी बताने का अवसर मिला। दुनिया उनकी उल्लेखनीय यात्रा को देखने को बेताब है। कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के बारे में निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा कि फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाएगी जो एक कवि, राजनेता और उससे भी कहीं अधिक था। ‘मैं अटल हूं’ उनके संघर्ष, उनके उत्थान और राष्ट्र को किसी से भी पहले रखने के उनके प्रयासों पर प्रकाश डालता है। हम सदैव आभारी रहेंगे और इसे एक आशीर्वाद के रूप में मानेंगे कि हमें उनकी जीवन यात्रा को परदे पर लाने का अवसर मिला।
निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं बहुत सारी बायोपिक्स बनाता हूं। लेकिन मैरी कॉम, अलीगढ़, सरबजीत और ‘झुंड’ के बावजूद ‘मैं अटल हूं’ मेरे और सबके लिए अधिक खास है क्योंकि, हर किसी को ऐसा लगता है कि अटल जी उनके परिवार का हिस्सा हैं। वे अकेले ऐसे राजनेता हैं जिन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता रहा है। उनके संघर्ष और यात्रा को बड़े परदे पर चित्रित किया जाना जरूरी इसलिए था कि युवा उनके जैसे इंसान और नेता बनने के लिए प्रभावित हों। पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘मैं अटल हूं’ अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से रूबरू कराएगी, जिन्होंने अपने जीवन में कई लड़ाइयां लड़ीं।
फिल्म का निर्देशन अवार्ड विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया और इसे लिखा है ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने। ‘मैं अटल हूं’ भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो का प्रोडक्शन है और इसे प्रोड्यूस किया है विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने। यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।