Encroachment Removed from Bombay Bazar : बंबई बाजार में 32 साल बाद अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई!

दो ट्रक सामान जब्त, 40 फ़ीट की सड़क से 20 फ़ीट तक बने ओटले तोड़े गए!

2597

Encroachment Removed from Bombay Bazar : बंबई बाजार में 32 साल बाद अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई!

Indore : नगर निगम की रिमूवल टीम ने शहर के मध्य क्षेत्र के बाद गुरुवार को व्यस्त बंबई बाजार क्षेत्र का रुख किया। यहां व्यापारी वर्ग के विरोध के बीच निगम अमले ने दो ट्रक माल जब्त किया। 32 साल बाद यहां हुई कार्रवाई में 100 से अधिक ओटले तोड़े गए। यहां ओटलों पर माल रखकर बेचा जाता था। कार्रवाई होने से जिस बंबई बाजार की 40 फीट सड़कें 10 मीटर में नजर आती थी, वह 35 फीट तक खुल गई। इससे वाहन चालकों को राहत मिलने लगेगी। इससे पहले 1991 में बंबई बाजार में अवैध गतिविधि चलने पर पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी।

WhatsApp Image 2023 12 22 at 11.21.51 AM

कार्रवाई से पहले व्यापारी को फुटपाथ मुक्त करने की बात कही गई थी, लेकिन व्यापारियों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। दो दुकानदारों ने नालियों पर लोहे की जालियां लगाकर ढंक दिया था। खाना बनाने के लिए भट्‌टी, बर्तन रख दिए थे। रिमूवल टीम ने दुकान के बाहर नालियों पर रखे तख्त, जालियां, काउंटर व अन्य सामग्री हटाई। साथ ही अनाउंसमेंट करवाया कि सड़क किनारे व फुटपाथ पर सामान न रखें। संवेदनशील क्षेत्र से अमले के साथ तीन थानों का बल, पंढरीनाथ थाने के सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत चौहान, राजस्व विभाग के प्रभारी निंरजनसिंह चौहान आदि मौजूद थे। विवाद होने पर सीधे संबंधित पर पुलिस में शिकायत कराने के आदेश होने से अमले ने बगैर दबाव कार्रवाई को अंजाम दिया।

WhatsApp Image 2023 12 22 at 11.21.52 AM

सालों बाद अवसर आया जब पिछले पांच दिनों से लगातार ट्रेफिक सुधार को लेकर रिमूवल विभाग कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। पांच दिनों में अब तक 20 ट्रक माल जब्त करने के साथ ही फुटपाथ को कब्जे से मुक्त कराने में निगम को सफलता मिली है। यह मुहिम ऐसी ही चलती रही तो तीज त्यौहारों पर भी ग्राहकों को आवाजाही में सुगमता रहेगी।

मुहिम को गति देने में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का अहम रोल है। उन्होंने मध्य क्षेत्र में जाकर व्यापारियों को शहरहित में समझाइश दी, समझाइश बेअसर होने के बाद बगैर किसी भेदभाव के कार्रवाई के निर्देश दिए। निदेर्शों का असर यह हुआ कि जिस बाजार में सामान्य दिनों में पैदल चलना तक दूभर होने लगा है, वहां दोपहिया वाहन भी आसानी से निकलने लगे हैं।

नए पार्किंग पर शीघ्र फैसला
फुटपाथ कब्जे से मुक्त होने के बाद अब निगम का सारा फोकस नए पार्किंग स्थल तैयार करना है। वहीं जो पार्किंग संचालित हो रहे हैं, वहां व्यापारी और कर्मचारियों के वाहन खड़े कराए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र मुहिम शुरू होगी। वाहन व्यवस्थित रुप से पार्किंग में खड़े होने से ट्रेफिक व्यवस्था में ओर अधिक सुधार आ जाएगा।