कानून व्यवस्था और पुलिस कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण और पर्यवेक्षण के लिए संभाग स्तर पर ADG तैनात
भोपाल: राज्य शासन ने कानून व्यवस्था और पुलिस कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण और पर्यवेक्षण के लिए संभाग स्तर पर ADG तैनात किए हैं।
इस संबंध में राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया भोपाल, आलोक रंजन नर्मदापुरम, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ग्वालियर,योगेश मुद्गल शहडोल, पवन श्रीवास्तव चंबल, अनिल कुमार रीवा, संजीव शमी सागर, चंचल शेखर जबलपुर, जयदीप प्रसाद इंदौर और योगेश देशमुख को उज्जैन का प्रभारी एडीजी नामांकित किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार ये अधिकारी संभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा ली जा रही बैठकों में कानून व्यवस्था एवं पुलिस के कार्यों से संबंधित दिए गए निर्देशों का पालन करवाएंगे। जिलों में यदि कोई विषय पुलिस मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं के समन्वय से संबंधित होगा तो उसे परस्पर समन्वय स्थापित कराकर उनका निराकरण करेंगे और इस संबंध में तथ्य को डीजीपी को भी संज्ञान में लाएंगे।
सभी एडीजी दो माह में कम से कम एक बार संभाग अंतर्गत जिलों का भ्रमण करेंगे और प्रत्येक माह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही कानून व्यवस्था अन्य त्योहार और आयोजन के दौरान भी पुलिस व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।