hospital Caught Fire : हैदराबाद में बच्चों के हॉस्पिटल में भयंकर आग लगी!

बाहर लगे होर्डिंग में शार्ट सर्किट से आग लगी, मरीज और स्टाफ सुरक्षित!

428

hospital Caught Fire : हैदराबाद में बच्चों के हॉस्पिटल में भयंकर आग लगी!

Hyderabad : मेंहंदीपट्टनम-गुड़ीमलकापुर फ्लाई ओवर पिलर नंबर 68 के पास 9 मंजिला बच्चों के अंकुरा हॉस्पिटल के टॉप फ्लोर पर शाम 7 बजे भीषण आग लग गई। समय रहते हॉस्पिटल के फायर सिस्टम से उस पर काबू पा लिया गया। किसी मरीज और हॉस्पिटल स्टाफ के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

बताया गया कि सीलिंग लाइट में शार्ट सर्किट की वजह से हॉस्पिटल के बाहर लगे होर्डिंग में भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पहुंचने से पहले अस्पताल में लगे फायर हाइड्रेंट सिस्टम से आग़ पर तुरंत काबू पा लिया गया।

हॉस्पिटल के एमडी सुमन कुमार ने बताया की अस्पताल में भर्ती करीब 22 बच्चों व महिलाओं को बंजारा हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। पूरे स्टाफ को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत थी कि कोई मरीज और स्टाफ हताहत नहीं हुआ। हालांकि, बिल्डिंग को बाहर से बहुत नुकसान हुआ। बाद में फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर पूरी तरह काबू पाया।