Helicopter Crash : CDS के साथ हादसे मृत लोगों में MP का 1 जवान भी

सीहोर जिले के धामंदा के जितेंद्र कुमार को CM ने श्रद्धांजलि दी

1269
Helicopter Crash : CDS के साथ हादसे मृत लोगों में MP का एक जवान भी

Helicopter Crash : CDS के साथ हादसे मृत लोगों में MP का एक जवान भी

Coonoor : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए 13 लोगों में सेना का एक जवान नायक जितेंद्र कुमार मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के धामंदा का भी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जवान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है।

तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में सीहोर के धामंदा गांव निवासी जवान जितेंद्र कुमार की भी मौत हुई है। जानकारी मिलते ही जितेंद्र के घर पर बल तैनात कर दिया गया है। ASP समीर यादव ने जितेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि थोड़ी देर पहले ही इस संबंध में सूचना मिली है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा ‘मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।’

 

Also Read: Mi-17 helicopter crash: यह हादसा सबसे बड़ा हत्यारा बन गया है … और देश का सबसे बड़ा गुनाहगार …

CDS Helicopter Accident : CDS बिपिन रावत समेत 13 सवारों की मौत की पुष्टि

Also Read: दृढ़ता के प्रतीक जनरल बिपिन रावत