Suicide: एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी
रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक परिवार के तीन सदस्यों ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लखन सेन अपनी पत्नी रानू और बेटी पायल के साथ टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में रहते थे। मकान के भीतर से बदबू आई तो स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
Cardiac Arrest: जयपुर के डॉक्टर पांडे का रतलाम में निधन!
बताया गया है कि मृतक लखन सेन की कुल तीन बेटियां हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है।
मकान के भीतर से बदबू आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घर के अंदर प्रवेश कर देखा तो एक कमरे के पंखे से लखन सेन उनकी पत्नी रानू और पायल के शव लटके हुए थे। सभी के शव एक पंख से मगर अलग-अलग रस्सी से टंगे मिले।
आखिर इस परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस घर की तलाशी ले रही है और आसपास के लोगों से परिवार के संबंध में जानकारी भी जुटा रही है।
committed suicide: आंध्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या