Eye Donation : अब इन तीनों की आंखों से 6 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!
Ratlam : समाजसेवा के क्षेत्र में वर्ष के अंतिम दिन एक साथ तीन लोगों के नेत्रदान होने से अब 6 लोगों के जीवन में होगा उजियारा।
रविवार को वर्ष के अंतिम दिन 3 नेत्रदान हुए जिनमें 2 रतलाम में तो तीसरा नेत्रदान ग्राम तीतरी में हुआ। पहला नेत्रदान जावरा के समाजसेवी स्वर्गीय कन्हैयालाल धारीवाल के पुत्र सरदारमल का 77 वर्ष की उम्र में शहर के रतलाम हॉस्पिटल में सुबह 8 बजे हृदयाघात से हुआ उनके पुत्र लायंस क्लब जावरा के चेयरमैन अनिल धारीवाल ने नेत्रदान के लिए अनुरोध किया। इस पर काकानी वेलफेयर सचिव गोविन्द काकानी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेन्द्र गुप्ता और नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ रिषेन्द्र सिंह सिसोदिया के सहयोग से नेत्रदान हुआ। जिनका कार्निया लेकर सिर्फ 1 घंटे के भीतर चार्टर्ड बस द्वारा इंदौर भेजा गया।
दुसरा नेत्रदान शहर के नीमचौक निवासी गौरव गिलडा की माताजी, कुंज की दादीजी कोमल देवी पति सतीश गिलडा का 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। नेत्रम संस्था के शीतल भंसाली की प्रेरणा से परिजनों ने नेत्रदान की सहमति देते हुए हेमन्त मूणत को सूचित किया। तब बड़नगर के डॉक्टर जीएल ददरवाल ने कोमल देवी का 11 बजे कार्निया लिया।
तीसरा नेत्रदान ग्राम तीतरी में 105 वर्षीय संपत बाई पति स्वर्गीय केशवलाल जी पाटीदार का निधन हो गया। पुत्र गोविन्द पाटीदार, लक्ष्मीनारायण, समरथ पाटीदार ने नेत्रदान की सहमति दी, बड़नगर के डॉक्टर जीएल ददरवाल ने कार्निया लिया, इसमें खास बात यह रही कि संपत बाई कि 105 वर्ष की उम्र होने के बावजूद भी कार्निया बढ़िया रहा।