CTI मीणा उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए सम्मानित!

डीआरएम ने प्रशस्ति-पत्र भेंटकर किया अभिनंदन!

505

CTI मीणा उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए सम्मानित!

Ratlam : रेल मंडल रतलाम द्वारा टिकट चेकिंग में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीटीआई बनवारी लाल मीणा (मंडल मंत्री आईआरटीसीएसओ) को रेल मंडल रतलाम के एडीआरएम द्वारा ₹1हजार नगद एवं प्रशंसा पत्र (डीआरएम पुरस्कार) से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मौजूद सीनियर डीसीएम ने कहा कि मीणा को इनके सराहनीय कार्य के लिए पूर्व में भी कर्मयोगी सम्मान दिया गया था। मीणा के सम्मानित होने पर रतलाम मंडल के चेकिंग स्टाफ द्वारा हर्ष व्यक्ति किया गया।