Ram Temple Carnival : ‘सानंद फुलोरा’ में अयोध्या के राम मंदिर का आनंदोत्सव!

545

Ram Temple Carnival : ‘सानंद फुलोरा’ में अयोध्या के राम मंदिर का आनंदोत्सव!

 

Indore : सानंद न्यास के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास कुटुंबले और मानद सचिव जयंत भिसे ने बताया कि 500 साल बाद सनातन धर्म के आराध्य देव श्रीराम पुनः अपने धाम आयोध्या में विराजमान हो रहे है। जिसकी प्रतिक्षा देश ही नहीं अपितु विश्व भर में हो रही है। यह प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन होने से देश में आत्मविश्वास जाग रहा है।

अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए सानंद न्यास भी इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन की कड़ी में जुड़कर अजरामर ‘गीत रामायण’ की प्रस्तुति 20 जनवरी को शाम साढ़े 6 बजे यूसीसी ऑडिटोरियम, यूनिवर्सिटी परिसर में होगी। प्रारंभ में सानंद मित्रों एवं उपस्थितों द्वारा सामूहिक रामरक्षा पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मालवा प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ प्रकाश शास्त्री दीप प्रज्जवलित करेंगे।

‘गीत रामायण’ की प्रस्तुति देने वाले कलाकार हैं मुंबई के प्रसिद्ध लिटिल चॅम्प विजेता प्रथमेश लघाटे, शमिका भिडे एवं कार्यक्रम का सुंदर सूत्र संचालन करेंगी अनघा मोडक। साथ संगत करने वाले कलाकार है पखवाज-पंकज धोपावकर, कीबोर्ड पर विनय चेउलकर और अक्षय कावळे, तबला-अभिजीत सावंत, ताल वाद्य- शशांक हडकर। कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिये निःशुल्क एवं खुला है।