Madanmohan’s 100th Birth Anniversary : मदनमोहन को 100वें जन्मवर्ष पर याद किया गया!

MCI के नए अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ने मदनमोहन के उस युग को स्वर्णिम दौर कहा!

397

Madanmohan’s 100th Birth Anniversary : मदनमोहन को 100वें जन्मवर्ष पर याद किया गया!!

Mumbai : म्यूज़िक कंपोज़र्स एसोसिएशन आफ इंडिया (MCI) ने अपनी वार्षिक सभा के दौरान जाने-माने फ़िल्म संगीत निर्देशक मदनमोहन को उनके 100वें जन्मवर्ष पर उन्हें आदरांजलि दी गई। उनके सुपुत्र संजीव कोहली और समीर कोहली ने मदनमोहन से जुड़े कई वाकये साझा किए। म्यूज़िक कंपोज़र्स एसोसिएशन आफ इंडिया के नए अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ने मदनमोहन के उस युग को स्वर्णिम दौर कहा!

IMG 20240120 WA0019

अविस्मरणीय आम वार्षिक बैठक में म्यूज़िक कंपोज़र्स एसोसिएशन आफ इंडिया की नई कार्यकारी समिति का ऐलान हुआ। इसमें सर्वसम्मति से विशाल भारद्वाज अध्यक्ष, इंद्रजीत शर्मा ‘टबी’ सचिव और विपिन मिश्रा कोषाध्यक्ष चुने गए। FWICA के अध्यक्ष बीएन तिवारी द्वारा घोषित समिति में राम संपत, सलीम-सुलेमान, राजू सिंह, राहुल रानाडे, जस्टिन-उदय, जूलियस पैकम, पंडित सोमेश माथुर, तपस रेलिया, संतोष नायर, राहुल बी सेठ और सरगम जस्सू के रूप में सफल संगीतकारों की संतुलित टीम है।

मदनमोहन : आज सोचा तो आँसू भर आए...

मराठी संगीत के सुप्रसिद्ध संगीतकार ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ फेम अशोक पत्की को उनकी बेमिसाल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इंद्रजीत शर्मा ‘टबी’ और रविराज प्रणामी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर कई ख्यातिप्राप्त संगीतकार आनंद मिलिंद, इस्माइल दरबार, उत्तम सिंह, दिलीप सेन, कुलदीप सिंह, संगीता पंत सहित लगभग डेढ़ सौ संगीतकार भी उपस्थित थे। संस्था के चेयरमैन पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने सभी उपस्थित संगीतकारों को आशीर्वाद दिया और प्रसिद्ध संगीतकार विशाल भारद्वाज के प्रेरणादायी नेतृत्व में संस्था की सफलता की कामना की!

Ram Temple Revival ; राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अनुष्का और विराट कोहली को भी मिला निमंत्रण