Letter to Ram ji for Promotion : आबकारी अफसरों ने राम के नाम लिखी पाती, राम जी से लगाई प्रमोशन की गुहार!

यह पाती आबकारी मंत्री, प्रमुख सचिव और कमिश्नर को सौंपी गई!

642
Letter to Ram ji for Promotion

Letter to Ram ji for Promotion : आबकारी अफसरों ने राम के नाम लिखी पाती, राम जी से लगाई प्रमोशन की गुहार!

Bhopal : प्रदेश के आबकारी विभाग के अफसरों ने भगवान श्री राम के नाम एक पाती लिखकर 18 साल से प्रमोशन और पदनाम न मिलने को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने शुक्रवार को डिप्टी सीएम और आबकारी मंत्री जगदीश देवडा, प्रमुख सचिव दीपाली रस्तौगी और आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव को यह ज्ञापन सौंपा। इन अधिकारियों का कहना है कि उनकी मांग से सरकारी खजाने पर वित्तीय भार भी नहीं आएगा।
आबकारी उपनिरीक्षकों का कहना है कि उनकी मांग जिला सहायक अधिकारी का पदनाम की है। पिछले 18 साल से वे एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं। उनके साथ अन्य विभागों में भर्ती अधिकारी डिप्टी कलेक्टर तक बन चुके हैं, लेकिन अब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे उपनिरीक्षकों की संख्या 134 है। इनके पदनाम बदलने के साथ ही करीब 300 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा होगा। एक अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2013 में उपनिरीक्षक से जिला सहायक आबकारी अधिकारी पद पर डीपीसी में स्वीकृति भी मिल चुकी है। विभागीय मंत्री ने अनुशंसा कर फाइल मंत्रालय में भेज दी। वहां से आदेश जारी नहीं हो पा रहे हैं।

IMG 20240120 WA0017 1

आखिर क्या लिखा पाती में
हे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, आज हम सभी आपके द्वार एक आशा लेकर आए हैं। ऐसा सुनिश्चित है कि तेरे स्मरण मात्र से समस्त प्राणियों के सभी दुखों का नाश हो जाता है। प्रभु, वर्तमान युग में हर्ष का विषय, दैहिक प्रसन्नता और आनंद से परिपूर्ण उत्सवीय माहौल में जब कि आप टेंट से दिव्य राम मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे हैं। आपके मानवीय चरित्र में आपका वनवास 14 वर्षों का रहा किंतु हम अभागे इस दैहिक अवस्था में विगत 18 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत हैं।

Adulterated Wheat Flour Seized : 10 लाख कीमत का 300 क्विंटल मिलावटी गेंहू का आटा जब्त!

हमारे कई साथी 20 तो कोई 25 से 28 साल से एक ही पद पर कार्यरत है और कई सेवानिवृत्त होकर, कई आपके चरणों में विलीन हो गए। प्रभु श्री राम हम सभी आबकारी विभाग के कर्मचारी, आरक्षक, मुख्य आरक्षक, आबकारी उप निरीक्षक एवं अन्य साथी आपके करबद्ध प्रार्थना करते हैं कि इस दैहिक अवस्था के शासकीय कर्तव्यों में शीघ्र पदोन्नति मिलें, ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें।

Ram Temple Revival ; राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अनुष्का और विराट कोहली को भी मिला निमंत्रण