Steal for Fun : मौज-मस्ती के लिए चोरी, पकड़ाए तो 8 बाइक और 5 मोबाइल मिले! 

इंदौर से चोरी करके शाजापुर में बेचा, तीन लाख का सामान जब्त!  

435

Steal for Fun : मौज-मस्ती के लिए चोरी, पकड़ाए तो 8 बाइक और 5 मोबाइल मिले! 

Indore : ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए बदमाश बाइक और मोबाइल चुराने लगे। चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने शाजापुर जिले में बेच दिए। वाहन चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास लगे कैमरों की मदद से आरोपियों को शिकंजे में लिया। उनके पास से 8 दोपहिया वाहन और 5 मोबाइल कीमत 3 लाख रुपए जब्त किए।

लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि 6 जनवरी को फरियादी ईशु पिता सुनील सिंह जादौन निवासी फोनेक्स टाउनशिप, 14 जनवरी को फरियादी दीपक पिता जयसिंह सोनी निवासी तुलसी नगर, 16 जुलाई 2023 को फरियादी आशाराम पिता चैनसिंह यादव निवासी स्कीम नं. 78 तथा 17 जुलाई 2023 को फरियादी राजेश पिता रमेश नागर निवासी मालवीय नगर ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

IMG 20240120 WA0128

वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने तथा आरोपियों को पकड़ने टीम गठित की गई थी। टीम ने सभी संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। इस दौरान राजाराम ढाबे की पार्किंग स्थल के सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले जाते पाया गया। फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान नीरज बोहरा निवासी मयूर नगर को पकड़ा।

दोस्तो के साथ की वारदात

आरोपी ने पूछताछ में बताया मैं कोई काम नहीं करता हूं। रुपयों की जरूरत के लिए चोरी की घटनाएं की है। वह अपने दोस्त यश यादव और नाबालिग के साथ हॉस्पिटल, ढाबे एवं वाइन शॉप की पार्किंग से वाहनों, स्कीम नं. 140 तथा पलासिया के पास की कालोनियों से कई लोगों के मोबाइल छीन चुका है। पुलिस ने आरोपी यश सिंह यादव निवासी राय नगर मूसाखेड़ी तथा उसके नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी की वारदातों को शहर के कई क्षेत्रों में करना स्वीकार किया है, जिसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही है।