Yes Sir: रास नहीं आई DSP और डिप्टी कलेक्टरी – लक्ष्मण सिंह की ग़ज़ब कहानी 

1151
Yes Sir

Yes Sir: रास नहीं आई DSP और डिप्टी कलेक्टरी – लक्ष्मण सिंह की ग़ज़ब कहानी 

13 जून 88 की उस गर्म दोपहरी में प्रशासन अकादमी में मध्य प्रदेश के पंद्रह युवा अपनी प्रशासनिक यात्रा प्रारंभ करने इकट्ठे हुए .शिष्ट सौम्य बेला सिंघार ,गंभीर रीता शांडिल्य ,सहज प्रसन्न अलका जायसवाल के अलावा सदा तत्पर विनोद शर्मा ,यूनानी देवताओं सी ज़ुल्फ़ों वाला जफीर,लंकेश जैसे डील डौल वाला भगत सिंह ,हॉकी प्रेमी टोप्पो ,महागुरु मुकेश एक से एक मज़ेदार लोग थे। पर, सबसे ग़ज़ब कहानी है लक्ष्मण सिंह रतौनिया की .

IMG 20240120 WA0158

रतौनिया जी ग्वालियर के महा लेखाकार कार्यालय में सेवारत थे .अपने परिश्रम और प्रतिभा से उन्होंने गृहस्थी की पूरी ज़िम्मेदारियाँ उठाते हुए मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उप पुलिस अधीक्षक बनने में सफलता पाई .

पता नहीं क्या हुआ पुलिस की नौकरी शुरू करने के पहले ही रतौनिया जी का मन ऊब गया .जहाँ लोग सिपाही बनने के वर्षों तपस्या करते हैं वहाँ लक्ष्मण सिंह ने डीएसपी होने से मना कर दिया .लोग चकित और हतप्रभ थे पर लक्ष्मण तो लक्ष्मण से अडिग रहे .

उन्होंने अगला कमाल जल्दी ही कर दिखाया जब अगले साल वे फिर पीएससी में बैठे और डिप्टी कलेक्टर चयनित हुए .

IMG 20240120 WA0025

एक बार फिर अख़बारों और पत्रिकाओं में उनकी तस्वीर छपी.बधाइयों और शाबाशियों की बौछार होने लगी आख़िर वो छक्के पर छक्के ठोक रहे थे .

लक्ष्मण सिंह रतौनिया ने अगला चमत्कार फिर किया .एक डेढ़ महीने की घनघोर ट्रेनिंग में वे इतना त्रस्त हो गए कि हम सबके समझाने बुझाने के बाबजूद उन्होंने डिप्टी कलेक्टरी से भी इस्तीफ़ा दे दिया और बेताल की तरह वापस एजी ऑफिस की दुनिया में लौट गए .

कहानी का एंटी क्लाइमेक्स ये है कि जब हमारा बैच ग्वालियर में भू अभिलेख के प्रशिक्षण के लिये गया तो प्रेमवश रतौनिया जी मिलने आये .मैंने उनसे पूछा बंधु अब क्या प्लान है उन्होंने सहजता से बताया यार पीएससी की तैयारी कर रहा हूँ.मैंने पूछा अब क्या बनना है भाई – उन्होंने शांति पूर्वक कहा -डिप्टी कलेक्टर! 😂

अयोध्या- धर्म और राजनीति 

6 IAS Officers Waiting For Posting: MP में एक PS सहित 6 IAS अधिकारियों के पास एक माह से कोई काम नहीं 

Stories of 2 Ex Chiefs : MP के 2 पूर्व मुखियाओं की व्यथा कथा 

Author profile
IMG 20240120 WA0022
राजीव शर्मा

चर्चित प्रशासक ,प्रखर वक्ता ,वन्य जीव छायाकार ,पुरातत्व प्रेमी ,लोकप्रिय कवि और अब बेस्ट सेलर उपन्यासकार राजीव शर्मा बहुआयामी व्यक्तित्व के लिये जाने जाते हैं.भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवा निवृति लेकर वे मप्र की प्रतिभाओं को फुटबॉल क्रांति और प्रणाम मप्र के माध्यम से निखारने में लगे है .मालवा ,महाकौशल,विंध्य ,निमाड़ ,मध्य भारत ,बुंदेलखंड में एसडीएम ,एडीएम ,सीईओ जिला पंचायत ,कलेक्टर ,आयुक्त आदि पदों पर कार्य करते हुए जनमानस से उनका गहरा जुड़ाव रहा है .ग्रामीण विकास मंत्रालय के रिसोर्स पर्सन के रूप में NIRD हैदराबाद ,labasnaa मसूरी ,SIRD जबलपुर ,नरोन्हा अकादमी भोपाल में व्याख्यान .

आदि शंकराचार्य पर आधारित उनका उपन्यास दो केंद्रीय विश्व विद्यालयों सहित कुल पाँच विश्व विद्यालयों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित है .विद्रोही संन्यासी और अद्भुत संन्यासी मराठी अंग्रेजी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में अनूदित .आजकल सम्राट सहस्त्रबाहु पर उपन्यास को अंतिम रूप देने में लगे हैं.

१८५७ की क्रांति पर उनके दो उपन्यास स्वाहा और रामगढ़ की वीराँगना शीघ्र प्रकाश्य .उनकी The SDM प्रशासनिक अधिकारियों का मैन्युअल है .

उनके प्रयासों से बान्धवगढ़ के वनों में छिपे पुरातत्व का स्वतंत्र भारत में पहली बार सर्वे हुआ .