196 Diseases Removed from ‘Ayushman’ : आयुष्मान योजना में 196 बीमारियों को लिस्ट से हटाया!

अब प्राइवेट अस्पतालों में इनका इलाज नहीं होगा, सरकारी में ही जाना होगा! 

697

196 Diseases Removed from ‘Ayushman’ : आयुष्मान योजना में 196 बीमारियों को लिस्ट से हटाया!

New Delhi : लोगों की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की थी। इस स्कीम में कई बीमारियों का फ्री में इलाज हो जाता है। सरकार ने हाल ही में एक सूची जारी की है। इस लिस्ट में उन्होंने बताया है कि कौन-सी बीमारी आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं होगी। इस स्कीम में से एक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना भी है। यह एक तरह का मेडिकल इंश्योरेंस है।

सरकार ने यह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए शुरू की है। इस स्कीम का लाभ उन नागरिक को मिलेगा जिनके राज्य में PM-JAY योजना चल रही है। इस योजना के लाभार्थी का चयन SECC 2011 के आधार पर किया जाता है।

इस योजना को वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। इस स्कीम के तहत लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाया जाता है। इस कार्ड के जरिये योजना धारक 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं। यह लाभ योजना के सूचीबद्ध अस्पताल में मिलता है। इस स्कीम में कई तरह की बीमारियां शामिल नहीं है। सरकार ने उन बीमारियों की लिस्ट भी जारी की है।

 

ये बीमारी शामिल नहीं

आयुष्मान भारत में 1760 बीमारियों का इलाज होता है। अब सरकार ने इसमें से 196 बीमारियों को प्राइवेट अस्पताल में होने वाले ट्रीटमेंट से हटा दिया है। सरकार ने मलेरिया, मोतियाबिंद ,सर्जिकल डिलीवरी, नसबंदी और गैंग्रीन जैसे 196 बीमारी को हटा दिया। सरकार के इस फैसले का लोगों पर असर पड़ा है। कई लाभार्थी इसका इलाज करवाने के लिए सरकारी अस्पताल न जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल जाते थे। इसकी वजह थी कि प्राइवेट अस्पताल में सुविधाएं बेहतर होती है। परंतु, जब से सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट से 196 बीमारी को हटाया, तब से आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई।

सरकार ने भले ही प्राइवेट अस्पताल से इन बीमारियों को हटा दिया, पर सरकारी अस्पतालों में इनका इलाज जारी है। इसका मतलब है कि आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी अस्पताल जाकर इन बीमारी का इलाज करवा सकते हैं।