बंदूक साफ करते टाइम चली गोली, सिर में लगने से पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

814

बंदूक साफ करते टाइम चली गोली, सिर में लगने से पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

जालंधर स्थित थाना नंबर दो के अंतर्गत ग्रामीण सीआईए स्टाफ पुलिस के कार्यालय के बाहर पार्किंग में कार में बैठे ग्रामीण पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान भोगपुर के भूपिंदर सिंह के रूप में उजागर हुई है।

शुरुआती जांच में पता चला कि सब इंस्पेक्टर देहात सीआईए स्टाफ की पार्किंग में कार में बैठकर सरकारी पिस्टल साफ कर रहे थे और इसी दौरान अचानक चली गोली उनके सिर में लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सब-इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह काफी वक्त से सीआईए ग्रामीण में कार्यरत थे। थाना-2 के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कार और सरकारी पिस्तौल जब्त कर विवेचना शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी के बयानों पर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

Took Leave Saying Sick, Met Boss in Flight : बीमार बताकर ऑफिस से छुट्टी ली, फ्लाइट में मिल गए बॉस!