Murder of BJP Leader: भाजपा नेता और पत्‍नी की हत्‍या! डबल मर्डर से उज्जैन जिले में सनसनी!

1633
Heart Wrenching Incident

Murder of BJP Leader: भाजपा नेता और पत्‍नी की हत्‍या! डबल मर्डर से उज्जैन जिले में सनसनी!

 

Ujjain : उज्‍जैन जिले में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्‍या का मामला सामने आया है।

बताया गया है कि उज्जैन जिले में देवास रोड पर पिपलोदा गांव में हुए

इस दोहरे हत्‍या कांड से जिले में सनसनी मच गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्‍याकांड का मामला सामने आया है। जहां बताया गया है कि लूट के बाद भाजपा नेता और उसकी पत्‍नी की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रामनिवास कुमावत बताया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।जांच जारी है।