Human Face Of Collector: शहडोल में ठंड का कहर, कलेक्टर पहुंची साइकिल रिक्शा वालों के पास, मोजे – टोपे दिए, रेन बसेरा पहुंचाया

5392

Human Face Of Collector: शहडोल में ठंड का कहर, कलेक्टर पहुंची साइकिल रिक्शा वालों के पास, मोजे – टोपे दिए, रेन बसेरा पहुंचाया

 

शहडोल: एक और जहां मध्य प्रदेश के प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा आम जनता खास तौर पर गरीब तबके के साथ अमानवीय व्यवहार की खबरें आ रही है वहीं दूसरी ओर शहडोल की कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा की गई मानवीय पहल से जुड़ी एक खबर सुकून देने वाली है।

Human Face Of Collector: शहडोल में ठंड का कहर, कलेक्टर पहुंची साइकिल रिक्शा वालों के पास, मोजे - टोपे दिए, रेन बसेरा पहुंचाया

शहडोल की कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य का मानवीय चेहरा सामने आया है। शहडोल में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और वहां साइकिल रिक्शा वाले अपने जैसे तैसे रात गुजारते हैं। जहां वे रहते हैं वह गांव दूर पड़ता है इसलिए उन्हें रात शहडोल में ही बितानी पड़ती हैं।

Human Face Of Collector: शहडोल में ठंड का कहर, कलेक्टर पहुंची साइकिल रिक्शा वालों के पास, मोजे - टोपे दिए, रेन बसेरा पहुंचाया

जब कलेक्टर को यह बात पता लगी तो वे गत देर रात इन रिक्शा वालों से मिलने पहुंची और उन्हें मौजे और टोपे प्रदान किए। इतना ही नहीं, वे रिक्शा वालों को रैन बसेरा लेकर गई और कहा कि वे रात में यही सोया करें, जहां ठंड से बचाव के लिए कंबल वगैरा की व्यवस्था है। कलेक्टर के इस संवेदनशील पहल की शहडोल जिले में सराहना हो रही है।