69th Filmfare Awards 2024: जवान बनी बेस्ट एक्शन फिल्म,सैम बहादुर ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड

545
69th Filmfare Awards 2024
69th Filmfare Awards 2024

69th Hyundai Filmfare Awards 2024: गुजरात टूरिज्म के साथ 69वें हुंडईफिल्मफेयर अवार्ड्स 2024में कई बड़े स्टार्स शामिल होंगे. तकनीकी पुरस्कारों की शुरुआत 27 जनवरी को हुई. मुख्य कार्यक्रम आज यानी 28 जनवरी को गुजरात के गांधी नगर में हो रहा है.

करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल बड़ी फिल्मफेयर नाइट के होस्ट होंगे. इसमें रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, जान्हवी कपूर और कई अन्य बी-टाउन सेलेब्स शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएंगे. शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान ने सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म का पुरस्कार जीता. चलिए आपको बताते है कि कौन सी कैटेगरी में किसे अवॉर्ड मिला है.

Director Ram Gopal Varma ने पद्म विभूषण विजेताओं पर तंज कसते हुए किया पोस्ट /

‘सैम बहादुर’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड

sam bahadur poster

शाहरुख खान की फिल्म जवान को बेस्ट एक्शन का पुरस्कार मिलने से लेकर विक्रांत मैसी की 12वीं फेल को बेस्ट एडिटिंग का पुरस्कार मिलने तक, 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 के तकनीकी पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट आपको बताते हैं. ‘सैम बहादुर’ से तीन तकनीकी श्रेणियों में जीत हासिल की, जबकि जवान ने सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और सर्वश्रेष्ठ एक्शन के पुरस्कार जीता.

Samबहादुर Teaser: सोल्जर्स की ड्यूटी है देश के लिए दुश्मन की जान लेना...विक्की कौशल की सैम बहादुर का दमदार टीजर आउट

सैम बहादुर’ को बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड भी मिला है. मुख्य श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा 28 जनवरी को यानी आज की जाएगी. करीना कपूर, रणबीर कपूर, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन परफॉर्म करेंगे.

Gave Property to Dog & Cat : पालतू कुत्ते और बिल्ली के नाम कर दी संपत्ति की वसीयत! 

फिल्मफेयर पुरस्कार 2024 की पूरी लिस्ट:

  • बेस्ट साउंड डिजाइन – सैम बहादुर के लिए कुणाल शर्मा और एनिमल के लिए सिंक सिनेमा
  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – एनिमल के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – सैम बहादुर के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
  • बेस्ट वीएफएक्स- जवान के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स
  • बेस्ट संपादन – 12वीं फेल के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
  • बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन – सैम बहादुर के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – थ्री ऑफ अस के लिए अविनाश अरुण धावरे
  • बेस्ट कोरियोग्राफी – व्हाट झुमका के लिए गणेश आचार्य रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से
  • बेस्ट एक्शन – जवान के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स

पिछले साल आलिया भट्ट को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

पिछले साल आलिया भट्ट के गंगूबाई काठियावाड़ी को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था. अभिनेत्री को इस रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी मिला. वहीं राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें कि फिल्मफेयर पुरस्कार पहली बार 1954 में शुरू किए गए थे. कथित तौर पर, ब्लैक (2005) ने एक साल में सबसे अधिक फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. इसने बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक, बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री, क्रिटिक्स, बेस्ट सहायक अभिनेत्री, बेस्ट एडिटिंग के तहत 11 पुरस्कार जीते.

Actress Deepika Padukone को लेकर आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला