Smart Meter Will Control Electricity Consumption: रुकेगी बिजली चोरी

2422

 

Smart Meter Will Control Electricity Consumption: रुकेगी बिजली चोरी

भोपाल: मध्यप्रदेश में अब बिजली की ज्यादा खपत पर नजर रखने और बिजली चोरी तथा लाइन लॉस रोकने के लिए सभी विद्युत वितरण कंपनियां स्मार्ट मीटर लगाएंगी।

इंदौर में इसकी शुरुआत हो चुकी है अब भोपाल सहित अन्य बड़े शहरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की कवायद की जाएगी। मौजूदा बिजली मीटर बदलकर उनके स्थान पर अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। भोपाल में पौने पांच लाख बिजली कनेक्शन है इनमें से साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं के घर बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी हीै। स्मार्ट मीटर में हर घंटे का रिकार्ड अपडेट होगा। सेंट्रल सर्वर की मदद से इन स्मार्ट मीटरों पर बिजली कंपनी नजर रख सकेगी। यदि मीटर में किसी तरह की छेड़खानी होती है तो सर्वर पर इसकी जानकारी आटोमेटिक पहुंच जाएंगी। जिन स्थानों पर बिजली चोरी ज्यादा हो रही है और लाइन लॉस ज्यादा है वहां पहले ये मीटर लगाए जाएंगे। ज्यादा खपत वाले विद्युत उपभोक्ताओं के यहां ये स्मार्ट मीटर पहले लगाए जाएंगे।
प्रीपेड डिजिटल स्मार्ट मीटर लगने के बाद मोबाइल डॉटा की तरह उपभोक्ता बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे।उपभोक्ता अपनी जरुरत के हिसाब से इसे रिचार्ज करवाकर बिजली का उपयोग कर सकेंगे। बिजली सप्लाई चालू और बंद करने का काम सेंट्रल सर्वर से किया जाएगा।

अधिक खपत कर चोरी रोकने के होंगे इंतजाम-
जो नये स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे उनसे घरों, उद्योगों में उपयोग होंने वाली बिजली की खपत के हिसाब से उसपर नजर रखी जाएगी। घर या उद्योग में लोड कितना है। किस समय कितनी बिजली का उपयोग हो रहा है। घर में गीजर, एसी, हीटर, फ्रिज सहित अधिक खपत वाले बिजली उपकरणों के उपयोग पर भी इनसे नजर रखी जा सकेगी। यदि अधिक खपत वाले उपकरणों का उपयोग घर में हो रहा है और मीटर खपत कम दिखा रहा है तो उसकी जांच की जा सकेगी। फिर इन उपकरणों का उपयोग करने के आधार पर इनके बिलों में वृद्धि की जा सकेगी।

चोरी रुकेगी-
जिन क्षेत्रों में मीटर में छेड़छाड़ कर या मीटर के बाहर से तारों में छेड़छाड़ कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है वहां खपत के आधार पर जांच कर गड़बड़ी मिलने पर उपभोक्ताओं पर पैनाल्टी लगाई जा सकेगी और जरुरी हुआ तो एफआईआर दर्ज कराकर उपभोक्ता पर बिजली चोरी का केश थाने में दर्ज कराया जा सकेगा। जहां लाइन लास ज्यादा है और स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी नहीं रुक रहा है वहां भूमिगत लाइने बिछाई जाएगी और डीपी से सीधे मीटर तक कनेक्शन कर बिजली चोरी रोकने के इंतजाम किए जाएंगे