Court Declared Marriage of Imran Khan and Bushra Bibi Illegal: इमरान खान और बुशरा बीबी दोनों को 7-7 साल की सजा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान कान की बुशरा बीबी से शादी को अवैध करार दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गैर-इस्लामिक निकाह’ के मामले में दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान कान की बुशरा बीबी से शादी को अवैध करार दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गैर-इस्लामिक निकाह’ के मामले में दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है. एक दिन पहले जेल परिसर के अंदर लगभग 14 घंटे तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक, कोर्ट ने आज अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को गैर-इस्लामिक निकाह मामले में सात-सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. फैसला सुनाए जाने के समय इमरान खान और बुशरा बीबी अदालत में ही मौजूद थे।
साल की शुरुआत में एक निचली अदालत ने खान और बीबी को विवाह मामले में दोषी ठहराया था. 49 वर्षीय बुशरा बीबी पंजाब के जमींदार परिवार से आती हैं. उनकी पहली शादी मानेका से हुई थी, जो लगभग 30 साल तक चली. मानेका पंजाब के एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली परिवार से आते हैं.