Harda Factory Blast: आतंकी साजिश का शक, ये जांच का विषय’, पूर्व CM उमा भारती का बयान

हरदा घटना को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि ये घटना आतंकी भी हो सकती है, क्योंकि हमेशा से हरदा सिमी का गढ़ रहा है।

395

Harda Factory Blast: आतंकी साजिश का शक, ये जांच का विषय’, पूर्व CM उमा भारती का बयान

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हरदा के विस्फोट मामले में बड़ा बयान दिया है. उमा भारती ने हरदा की घटना में आतंकी की साजिश की आशंका जताई है. उमा भारती ने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अवैध स्थान पर विस्फोटक सामग्री होना जांच का विषय है.

जबलपुर के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि हरदा हमेशा से सिमी का गढ़ रहा है. एक अवैध स्थान पर विस्फोटक सामग्री का होना और बनना जांच का विषय है. इस इलाके में पहले भी सिमी के लोगो की गतिविधियां रही है. वहीं, इस मामले में हो रही सियासत पर कांग्रेस के सवाल पर उमा भारती ने तीखी टिप्पणी की है. विरोधी नेताओं पर निशाना साधते हुए उमा भारती ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे स्वर्ण मंदिर में बारूद भरा था.

संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ हैं, पीड़ितों की पूरी मदद करेंगे – हरदा पहुंच बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 

उमा ने पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ते है. एक बार जब जेल से सिमी के आतंकी भागे थे,तब शिवराज सरकार ने सब उड़ा दिए थे और उनके पक्ष में भी दिग्विजय सिंह बोल रहे थे.

उमा भारती ने कहा कि हरदा हमेशा से ही सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) का गढ़ रहा है। पहले भी इस इलाके में सिमी के लोगों की गतिविधियां रही हैं। वहीं इस पूरे घटनाक्रम की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जांच भी करवा रहे हैं। इस हादसे में जो भी मृतक हैं उनके परिजनों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। साथ ही कहा कि पूरे घटनाक्रम की इंटेलीजेंस जांच कर रही है। वहीं उमा भारती ने कहा कि इसे झुठलाया नहीं जा सकता है कि लंबे समय से यहां पर अवैध बारूद को रखा जा रहा था. सामग्रियां जुटाई जा रहीं थी। जिसको लेकर गंभीरता से जांच होनी चाहिए