5 Injured Were Brought to Indore : हरदा हादसे के 5 घायल इंदौर के MY हॉस्पिटल लाए गए, इनमें बर्न केस कोई नहीं!
Indore : हरदा हादसे में घायल दो महिलाओं समेत पांच लोगों को शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) लाया गया है। यहां लाए गए घायलों में झुलसे घायल कम और धमाके से उड़े पत्थरों से घायल ज्यादा हैं। कोई भी झुलसा मरीज इंदौर नहीं भेजा गया। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे पत्थर भी गोली की तरह लग रहे थे। घमाके का कंपन इतना ज्यादा था कि दोपहिया वाहनों से गुजर रहे लोग गिर पड़े।
घायलों को लाने वाले एम्बुलेंस चालक प्रेमदास बैरागी ने बताया कि पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट से आस-पास की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा। इसका काफी मलबा बिखरा पड़ा है। इस मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वह जिन दो महिलाओं को इंदौर लेकर आए, वे कारखाने के पास रहती थीं और विस्फोट के बाद उड़े पत्थरों की चपेट में आकर घायल हुईं। एक अन्य एम्बुलेंस चालक सतीश दवाणिया ने भी विस्फोट के बाद बिखरे मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई। पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल भारत सिंह राजपूत (70) को भी इंदौर के एमवाय में भर्ती कराया गया।
राजपूत के बेटे अजय सिंह राजपूत ने बताया कि हमारा घर इस कारखाने के सामने है। मेरे पिता धमाके के बाद उड़े पत्थर से घायल हुए। मैंने इस कारखाने में कई धमाकों की आवाज सुनी। उस समय मैं घर के पास ही था। राजपूत ने कहा कि विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाने में घटना के समय कम से कम 50 लोग होंगे, जिनका कोई पता नहीं। अधिकारियों ने बताया कि कारखाने में भीषण विस्फोट में घायल पांच लोगों को इंदौर के एमवाय में भर्ती कराया गया है।
पहले से तैयारी
हादसे के बाद ही एमवाय अस्पताल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी थी। एमवायएच में 23 बेड और सुपर स्पेशिएलिटी में 18 बेड की बर्न यूनिट तैयार कर ली थी। लेकिन बर्न केस एक भी नहीं आया। एमवायएच अधीक्षक डॉ पीएस ठाकुर ने बताया कि छह घायल आए हैं, जिसमें चार लोग एक ही परिवार से हैं। सभी मरीज होश में हैं, सभी का इलाज किया जा रहा है।