कॉमेडियन कामरा- फारुकी को दिग्विजय सिंह का न्यौता

584

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल और विवादित कॉमेडियन मुन्नवर को एमपी आने का न्यौता दिया है।
इसको लेकिर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है- मैं तुम दोनों कुणाल कामरा और मुनव्वर फारुकी के लिए भोपाल में शो का आयोजन करता हू, सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। केवल शर्त यह है कि कॉमेडी का विषय दिग्विजय सिंह होगा। इस पर तो संघियों को ऐतराज नहीं होगा।आओ डरो मत। अपनी सुविधानुसार टाइम और तारीख बताओ। तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं।

गौरतलब है कि फारुकी और कुणाल कामरा को इन दिनों बड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पिछले महीने बेंगलुरू में मुनव्वर फारुकी के शो को हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था। वहीं सरकार की आलोचना के चलते कुणाल कामरा के शो को भी रद्द कर दिया गया। इस साल की शुरूआत में फारुकी को इंदौर में जेल भी जाना पड़ा था।