अखिल भारतीय स्तरीय 37 वें स्थापना एवं पुरस्कार वितरण समारोह में स्वर्णकार समाज की विभूतियां हुई सम्मानित!

झाबुआ की श्रीमती भारती सोनी हुई मैढ़ महिला दीप पुरस्कार से सम्मानित। श्रीमती सोनी ने प्राप्त नकद राशि पुरस्कार को समाजसेवा में समर्पित करने की घोषणा की!

836

अखिल भारतीय स्तरीय 37 वें स्थापना एवं पुरस्कार वितरण समारोह में स्वर्णकार समाज की विभूतियां हुई सम्मानित!

Jhabua : महाराष्ट्र के पूणे में श्री मैढ़ ट्रस्ट (बेंगलूरु) का 37 वां स्थापना दिवस एवं पुरस्कार सम्मान समारोह 2024 का आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन में अखिल भारतीय स्तर पर देशभर की स्वर्णकार समाज की विभूतियों को सम्मानित किया गया।

 

इसी कड़ी में झाबुआ निवासी समाजसेवी, संकल्प ग्रुप की प्रमुख श्रीमती भारती सोनी को मैढ़ महिला दीप पुरस्कार 2023 के तहत समाज सेवा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से पंहुची समाज की विभूतियों को विभिन्न प्रकल्पों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

आयोजन में दुलीचन्द कड़ेल, (कोलकाता) को श्री कर्मवीर दयाराम जी वर्मा पुरस्कार 2023 के तहत, कैलाशचन्द्र सोनी (इंदौर) को प्रो.नारायण प्रसाद जी मैढ़ पुरस्कार 2023 शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेवा के तहत तथा खुशालचंद बी.वर्मा (जलगांव) को गॉर्डियंस द फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के तहत मनोज किंकाण पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। पूणे में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर की मैढ़ क्षत्रिय समाज की प्रतिष्ठित विभुतियों के साथ ही बडी संख्या में समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।अखिल भारतीय स्तर के 37 वें स्थापना एवं पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि राधाकीशन खलबलीया (वर्मा) तथा राजेन्द्र के वर्मा थे।

IMG 20240214 WA0011

ट्रस्ट अध्यक्ष राधाकिशन वर्मा तथा सचिव विजय वर्मा ने बताया कि इन विशिष्ट अतिथियों को विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ठ कार्य हेतु शाल, श्रीफल, नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी कडी में श्रीमती भारती सोनी को मैढ़ महिला दीप पुरस्कार के रूप में सम्मानित कर स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल व 21 हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया गया।

अपने उद्बोधन में श्रीमती भारती सोनी ने सम्मान में दी गई राशि को मैढ़ ट्रस्ट बेंगलूरु तथा झाबुआ के स्वर्णकार समाज मन्दिर में समर्पित करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए चयन किया जाना निश्चित ही महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण हैं। यह पुरस्कार उन आशीर्वादों का प्रतीक हैं जो मुझे अब तक की यात्रा के दौरान मिलें हैं। मैं अत्यंत पवित्रता और समर्पण के साथ अपने कार्यों के प्रति अपने प्रयास के प्रतिफल के रूप में इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए आप लोगों की आभारी हूं। इस पुरस्कार के लिए चुनने के लिए मैं आप लोगों का जितना भी धन्यवाद करूं, कम होगा।

IMG 20240214 WA0010

श्रीमती सोनी के सम्मानित होने पर गृह नगर लौटने पर झाबुआ श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। साथ ही झाबुआ की आजाद साहित्य परिषद, संकल्प ग्रुप, योग समिति, सामाजिक महासंघ, गायत्री परिवार, स्वर्णकार समाज, नीमा समाज सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं गणमान्यजनों ने श्रीमती सोनी को बधाईयां देते हुए उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस गरिमामय समारोह का संचालन डॉ प्रकाश सोनी मुंबई ने किया!