Lokayukta Action : लोकायुक्त ने मप्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

रिश्वत नहीं देने पर किसान के खेत में लगी अतिरिक्त DP हटाने की धमकी भी दी!

5542

Lokayukta Action : लोकायुक्त ने मप्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Depalpur (Indore) : इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने आज मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गोकुलपुर ग्रेड के लाइनमैन बंटी परमार पिता अमर सिंह परमार को 20 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लाइनमैन गोकलपुर क्षेत्र में 5 साल से कार्यरत था। उसके कार्यक्षेत्र में गोकुलपुर जलालपुर का कुनगारा ग्राम आते हैं।

फरियादी प्रेमसिंह पिता मोहनलाल जाट गोकुलपुर (तहसील देपालपुर) इंदौर के आवेदन पर यह कार्रवाई की गई। फरियादी की कृषि भूमि में बिजली विभाग द्वारा दिसंबर माह में एक अतिरिक्त डीपी लगाई गई है। इसके लिए उसने एक महीने पहले लगभग 95 हज़ार रुपए लाइनमैन बंटी परमार को दिए थे। जिसकी रसीद तथा ERP नंबर लाइनमैन द्वारा नहीं दिया जा रहा था। परमार ने इसके लिए और 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

यह राशि न देने पर डीपी को कहीं और शिफ़्ट करने की धमकी भी दी जा रही थी। यह शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की। आवेदक की इस शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से आज 14 फरवरी को पहली किस्त के रूप में 20 हजार रु रिश्वत लेते आरोपी बंटी परमार लाइनमैन ग्राम गोकुलपुर को रंगे हाथ ट्रैप किया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई।

यह कार्रवाई डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में निरीक्षक आरएस ओहरिया, निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, आरक्षक चेतन परिहार, पवन कटेरिया, आरक्षक चंद्रमोहन बिष्ट, आरक्षक कमलेश तिवारी, आरक्षक विजय कुमार और आरक्षक मनीष की टीम ने की।