Hitech School : एक सरकारी स्कूल को प्रिंसिपल ने अपने प्रयासों से हाईटेक बना दिया!

शासकीय मावि क्रमांक 19 नया बसेरा के प्राचार्य का नवाचार!

452

Hitech School : एक सरकारी स्कूल को प्रिंसिपल ने अपने प्रयासों से हाईटेक बना दिया!

Indore : सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छिपी नहीं है, लेकिन इस बदहाल सरकारी स्कूल को प्रधानाध्यापक सुरेश दुबे ने जन सहयोग और स्वयं की निजी कमाई खर्च कर हाईटेक बना दिया। प्रधानाध्यापक का दावा है कि प्रदेश में उनके माध्यमिक स्कूल की टक्कर का कोई भी हाईटेक स्कूल नहीं है। सिर्फ हाईटेक पद्धति ही नहीं, पढ़ाई में उपयोग की जाती बल्कि यहां देशभक्ति और अन्य गतिविधियां भी होने पर होती है।

कई सालों से इस स्कूल का रिजल्ट 100% रहा है। माध्यमिक विद्यालय को हाईटेक बनाने के काम में सरकार से किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला। प्रधानाध्यापक ने जन सहयोग से ही सब कुछ जुटाया। जानकारी अनुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 19 नया बसेरा गांधीनगर सालों से गुमनामी की जिंदगी जी रहा है।

पदस्थ प्रधानाध्यापक ने इस स्कूल को हाईटेक बना दिया। जन सहयोग से और निजी कमाई खर्च करके किए गए इस नवाचार की विभाग के ही उच्च अधिकारियों द्वारा सराहना तक नहीं की जाती है। 2022 में तो इस स्कूल और इसके प्रधानाध्यापक सुरेश दुबे को मिलने वाला उत्कृष्ट तथा पुरस्कार तक विभागीय उच्च अधिकारियों ने दूसरे विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिलवा तक दिया। जबकि, इस स्कूल में किसी प्रकार का उत्कृष्ट कार्य नहीं हुआ था।

स्कूल की हाईटेक पद्धति

प्रधानाध्यापक दुबे ने बताया कि छात्रों को हाईटेक पद्धति से शिक्षा देने के लिए जन सहयोग से हर क्लास रूम में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जिससे स्टूडेंटों को शिक्षण व्यवस्था और पढ़ाई करवाई जाती है। इन एलईडी स्क्रीन को लगाने के लिए प्रधानाध्यापक दुबे ने स्वयं की निजी कमाई और जन सहयोग से जुटाया है।

IMG 20240216 WA0014

देशभक्ति के लिए तिरंगी कुर्सियां

प्रधानाध्यापक ने बताया कि साथ छात्रों को शिक्षा देने के साथ ही उनमें देशभक्ति और की भावना जागृत होना भी जरूरी है। इसके लिए भी विद्यालय समय-समय पर कार्य करता रहा है। यहां तक की छात्रों को देशभक्ति के बारे में बताने के लिए विद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में तीन तिरंगे के रंग की तीन प्रकार की कुर्सियां लगाई गई है।

यूट्यूब पर भी स्कूल के बारे में जानकारी

शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 19 की है हाईटेक गतिविधियों की जानकारी यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है। प्रधानाध्यापक दुबे का कहना है कि यूट्यूब पर इस प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने का मतलब अन्य स्कूल भी इस प्रकार क्या नवाचार कर छात्रों को हाईटेक पद्धति से शिक्षा दें। स्कूल की हाईटेक पद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर गुजरात और राजस्थान तक के कई विभागों की टीमों ने यहां निरीक्षण किया और साथ ही इस कार्य को सराहा भी।