Collector Visited Remote Areas: सहरिया बस्तियों में PM जनमन शिविरों का जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर!
ग्वालियर: जिले भर की सहरिया जनजाति बहुल बस्तियों में पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान) के तहत विशेष शिविरों का सिलसिला जारी है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह बुधवार को दूरस्थ सहरिया बस्तियों में शिविरों का जायजा लेने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने अपनी मौजूदगी में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सहरिया जनजाति के उन हितग्राहियों का आंखों व चेहरे से सत्यापन कराया जिनका मिलान अँगूठे-अंगुलियों से नही हो पा रहा था। उन्होंने निर्देश दिए जिलेभर में इसी तरह सत्यापन करें जिससे शत-प्रतिशत सहरिया लोगों के आयुष्मान कार्ड बन सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान घाटीगाँव, बरई व ग्राम पंचायत पनिहार से जुड़ी सहरिया जनजाति बहुल बस्तियों गाँधीपुरा व मातापुरा में आयोजित हुए शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी , जाति व जन्म प्रमाण पत्र ई केवाईसी व खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी करने की प्रक्रिया देखी। साथ ही निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं से एक भी पात्र सहरिया व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जब तक शत-प्रतिशत सहरिया सदस्य लाभान्वित नहीं हो जाते तब तक शिविरों का सिलसिला जारी रहेगा। इसलिए सभी अधिकारी विशेष प्रयास कर जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करें।
पीएम जनमन अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों के निरीक्षण के साथ-साथ कलेक्टर श्री सिंह ने सहरिया बस्तियों के स्कूलों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पनिहार की सहरिया आदिवासी बहुल बस्ती गाँधीपुरा में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की रसोई का जायजा लिया। साथ साथ ही मध्यान्ह भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता परखी।