Charged Rs 7 More Than SP on Parking : प्रायवेट पार्किंग पर सादे कपड़ों में पहुंचे SP से 7 Rs ज्यादा वसूले!
Hapur : शनिवार को धार्मिक क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर एसपी अभिषेक वर्मा सादी वर्दी में कार लेकर पहुंचे। इस दौरान कार में प्रायवेट कैमरा लगा था। जब उन्होंने पार्किंग की रसीद कटवाई तो पार्किंग कर्मी ने उसने पर्ची में लिखे शुल्क से ज्यादा चार्ज कर लिया। जब इसको लेकर उन्होंने आम आदमी की तरह अपनी आवाज बुलंद की तो पार्किंग वाले ने उन्हें कायदे में चलने की हिदायत दे दी। अब इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो सचिन गुप्ता (@SachinGuptaUP) नाम के X हैंडल से 24 फरवरी को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में दावा किया कि IPS अभिषेक वर्मा हापुड़ जिले के SP हैं। आज वे प्राइवेट कार में ड्राइवर के बगल में बैठकर ब्रजघाट पहुंच गए। पार्किंग रसीद पर 53 रुपये लिखे थे, लेकिन वसूले 60 रुपये। ठेकेदार के आदमी ने IPS ऑफिसर से कहा ‘कायदे में चलो।’ फिलहाल पार्किंग कर्मी पुलिस कस्टडी में है।
यह वीडियो 1.23 मिनट का है। इसमें देखा सकता है कि गाड़ी को पार्किंग के लिए रोका जाता है। कार चालक पूछता है कि कितने की है पर्ची। शख्स कहता है ’60 रुपये।’ वह पैसे निकलकर पार्किंग वाले को देता है। बंदा बचे हुए पैसे और पर्ची लौटाता है। ऐसे में कार वाले पर्ची देखते हैं। वह कहते हैं कि भैया जी पर्ची में तो 53 रुपये लिखे हैं। इस पर पार्किंग वाला कहता है कि 60 रुपये लगेंगे।
इस पर कार में बैठा व्यक्ति बोलता है कि आप 7 रुपये दीजिए, यह गलत है, … जो पर्ची में लिखा होगा वही तो लेंगे। फिर पार्किंग वाले अपनी बात साबित करने के लिए कई तर्क देते हैं। इस बीच उनमें से एक बोलता है कायदे में चलो, और हीहीही .. करने लगता है।
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने तारीफ की
X के इस वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। लोग आईपीएस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने कहा कि भारी मिस्टेक हो गया … एकदम ब्लंडर हो गया। वहीं दूसरे ने कहा ‘पुलिस का सराहनीय कदम। जबकि, कुछ यूजर्स ने पूछा कि आईपीएस ने आगे क्या कहा होगा, वो रिकॉर्ड किया जाना चाहिए।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कई दिनों से गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोगों और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा शिकायत की जा रही थी कि यहां पर अवैध तरीके से पार्किंग की वसूली की जा रही है। पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ मिली शिकायत की पुष्टि करने के लिए हमारी पूरी टीम ने प्रायवेट गाड़ी से पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान हम अलग-अलग पार्किंग क्षेत्र में गए। जांच के दौरान पाया गया कि कई जगह पर्ची पर 50 रुपये लिखा है, पर, 60 रुपये की वसूली की जा रही है। कई पर्चियों में पार्किंग शुल्क 53 लिखा पाया गया। लेकिन, पार्किंग कर्मचारियों द्वारा 60 रुपये वसूले जा रहे हैं। कई जगह तो 100-100 रुपये भी लिए जा रहे हैं।’