Taapsee Pannu:क्या तापसी पन्नू शादी कर रही हैं ?चर्चाओं का दौर जारी !

638

Taapsee Pannu:क्या तापसी पन्नू शादी कर रही हैं ?चर्चाओं का दौर जारी !

27 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अचानक से सुर्खियों में आ गईं. एक रिपोर्ट में बताया गया कि वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए से शादी करने जा रही हैं.

इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई. उनके होने वाले पति से लेकर उनके वेडिंग वेन्यू तक, इस तरह की कई चीजों की चर्चा होने लगी. इसी बीच अब इसपर खुद तापसी पन्नू ने रिएक्ट किया है.

एक इंटरव्यू में उनसे उनकी शादी की चल रही चर्चा को लेकर सवाल किया गया. हालांकि इसपर उन्होंने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया. उन्होंने बस इतना कहा, “अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मैंने कभी भी सफाई नहीं दी है और ना मैं कभी दूंगी.” उनके इस जवाब से कुछ क्लियर नहीं हो रहा है कि वो शादी कर रही हैं या नहीं.

Female-Driven Films Have to Undergo a Review-Test': Taapsee Pannu on Pay-Parity

रिपोर्ट में क्या बताया गया था?

रिपोर्ट में बताया गया था कि तापसी और मैथियास मार्च में उदयपुर में शादी करने वाले हैं. कहा गया है कि इस शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों की ही मौजूदगी होगी, इसलिए बॉलीवुड सितारों की शिरकत नहीं होगी. ये भी कहा गया कि सिख और ईसाई धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार दोनों शादी करने वाले हैं. बता दें, कि मैथियास बोए डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन प्लेयर हैं, जिन्होंने चार साल पहले साल 2020 में ही संन्यास लिया है.

taapsee pannu set to tie the knot with boyfriend mathias boe who is he

बहरहाल, अगर पर्सनल लाइफ से परे तापसी पन्नू की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ फिल्म में दिखीं.36 साल की तापसी पन्नू और मैथियास पिछले 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कपल ने हमेशा लाइमलाइट से दूर रहकर अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा। तापसी अक्सर मैथियास के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया करती हैं। बता दें, अभी तक कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। तापसी ने हाल ही में जब मैथियास के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह उनसे तब मिली थीं जब वो अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म चश्मे बद्दूर की शूटिंग कर रही थीं।

taaapsee1626606077 1709094705

Rakul Preet and Jackky Bhagnani’s wedding: गोवा में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने लिए सात फेरे 

43 साल के मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वह दो बार के यूरोपियन चैम्पियन और ओलम्पिक मेडलिस्ट रह चुके हैं। साल 2020 में मैथियास ने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था।तापसी पन्नू हिंदी इंडस्ट्री के साथ-साथ तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2010 में तेलुगू फिल्म ‘झुम्मंडी नादम’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं बॉलीवुड में उन्होंने साल 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ से डेब्यू किया था। तापसी की बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘जुड़वा 2’, ‘बदला’, ‘नाम शबाना’, ‘पिंक’ और ‘शाबाश मिट्ठू’ जैसी कई फिल्में हैं। इन फिल्मों के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली।

Kangana Ranaut’s Allegation: डार्क वेब का उपयोग करती हैं कई हस्तियाँ, सरकार से की कार्रवाई की मांग,कई बड़े नाम होंगे उजागर