Sextortion Racket : सेक्साटॉर्शन गैंग में फंसकर युवक ने 30 हजार रुपए गंवाए!

धमकाने के लिए फर्जी पत्र भी भेजा, क्राइम ब्रांच को शिकायत के बाद केस दर्ज!

442

Sextortion Racket : सेक्साटॉर्शन गैंग में फंसकर युवक ने 30 हजार रुपए गंवाए!

Indore : अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर युवक सेक्सार्टन का शिकार हो गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम का फर्जी लेटर भेजकर धमकाया। लेटर भेजने वाले ने 50 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित ने वीडियो वायरल होने के डर से 30 हजार रुपए जमा करा दिए।

बाद में पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने फर्जी लेटर भेजने तथा सेक्सार्टन के लिए कॉल करने वाली युवती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पीड़ित युवक संजय तिलोरे (परिवर्तित नाम) ने बताया कि वह द्वारकापुरी क्षेत्र में रहता है। वह 21 फरवरी को घर के बाहर दोपहिया वाहन पार्क कर रहे थे, तभी उनके पास अनजान नंबर से युवती का कॉल आया। युवती ने अश्लील बातें करते हुए वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल न करने पैसों की मांग की। जब मैंने पैसे देने से इनकार किया तो फर्जी लेटर मेरे मोबाइल पर भेजा।

इसमें कहा कि तुम्हारे द्वारा युवती से अश्लील बातें की गई है। दिल्ली के क्राइम ब्रांच में केस दर्ज हुआ है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि फरियादी से वीडियो बहुप्रचारित करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग कर रहे थे। आरोपियों ने पहले खुद को यूट्यूबर बताया, लेकिन बात नहीं बनी तो फिर सीबीआई का डीएसपी बनकर फोन आया। एक पत्र भी व्हाट्सएप पर भेजा गया। इसके बाद ब्लैकमेल किया जा रहा था कि पैसे नहीं दिए तो रेप का केस दर्ज किया जाएगा। जब फरियादी की तबीयत बिगड़ी तो परिवार के सदस्यों ने पूछा तब पूरी घटना के बारे में बताया।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

अनजान नंबर, लिंक खोलने से बचने आदि को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा कि किसी प्रकार के प्रलोभन न आएं। सेक्सटॉर्शन से बचने अनजान नंबर से कॉल करने वाली युवतियों से बचा जाए। ऐसे धोखेबाजों की तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए।