Bihar CS Took VRS: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने रिटायरमेंट के 2 माह पहले लिया VRS!

642

Bihar CS Took VRS: बिहार के मुख्य सचिव ने रिटायरमेंट के 2 माह पहले लिया VRS!

टना. इस वक्त सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एक्सटेंशन नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया है. इस पर राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी भी मिल गयी है.

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने VRS ले लिया है। चर्चा थी कि उन्हें एक्सटेंशन मिल सकता है लेकिन जब उन्हें यह पक्का पता चल गया कि उनका एक्सटेंशन नहीं हो रहा है तो उन्होंने VRS लेना ही उचित समझा हालांकि उनका रिटायरमेंट 30 अप्रैल को होना था।
पता चला है कि सीएम नीतीश कुमार चाहते थे कि आमिर का एक्सटेंशन हो जाए लेकिन भाजपा को आमिर का एक्सटेंशन पसंद नहीं आया।

download

वहीं सूत्रों के अनुसार अब आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के मुख्य सचिव बन सकते हैं. वहीं आईएएस चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाने तैयारी चल रही है.

108155259

सूत्रों के अनुसार आमिर सुबहानी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन बन सकते हैं. बता दें, आमिर सुबहानी 30 अप्रैल को रिटायर होनेवाले थे. बता दें, ब्रजेश मेहरोत्रा का भी कम दिनों का ही कार्यकाल रहेगा. ब्रजेश महरोत्रा अगस्त 2024 में रिटायर होने वाले हैं.

जबकि चैतन्य प्रसाद जुलाई 2025 में रिटायर होनेवाले हैं. बता दें, ब्रजेश महरोत्रा से पहले मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे विवेक कुमार थे. लेकिन, सरकार ने विवेक कुमार को वीआरएस दिलाकर रेरा का चेयरमैन बना दिया. वहीं अभी बीपीएससी अध्यक्ष कौन बनेंगे इस पर सहमति नहीं बनी है

बता दे कि आमिर 1987 बैच के बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं । वे 1987 बैच की यूपीएससी -सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के टॉपर थे, जिन्होंने ” अखिल भारतीय रैंक – 1″ हासिल की थी ।

सुबहानी ने अपने करियर की शुरुआत सब डिविजनल ऑफिसर के तौर पर की थी. 1993 में, उन्हें भोजपुर जिले और फिर 1994 में पटना के जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया। 2005 में, वह बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष बने । सुभानी ने बिहार सरकार में प्रधान सचिव , गृह विभाग जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है ।
1 जनवरी 2022 को, आमिर ने बिहार राज्य के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला और अल्पसंख्यक समूह से बिहार के पहले मुख्य सचिव बने।

Important Posts: MP से जुड़े 2 IAS अधिकारियों की महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां, जो ज्यादा चर्चा में नहीं आई!