Holi Special Train: होली पर घर जाना है, तो शुरू हो गई स्पेशल ट्रेन

यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ये ट्रेनें इन रूट पर शुरू हुई!

370

Holi Special Train: होली पर घर जाना है, तो शुरू हो गई स्पेशल ट्रेन

Indore : त्योहारों के वक्त यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी को ट्रेन टिकट नहीं मिलती, तो किसी को तत्काल टिकट के लिए भागना पड़ता है। लेकिन ये सब होता है कम ट्रेनों के चलने पर, जिस वजह से यात्रियों को समय पर ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। और होली हो या दिवाली त्योहार आने से एक या दो महीने पहले ट्रेनों में सीटें भी एकदम फुल हो जाती हैं।
ऐसे में यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है, जिसमें अगर कोई भी ट्रेन टिकट बुक करना भूल गया है या टिकट बुक नहीं हो पाई है, तो आप स्पेशल ट्रेनों में अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

होली में शुरू की गई स्पेशल ट्रेन
पश्चिमी रेलवे द्वारा 1 मार्च से इन रूटों की शुरुआत हो चुकी है। रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (02155/02156), कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (09817/09818), जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल (02191/02192), पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (01123/01124), समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (01043/01044), वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल ट्रेन (09011/09012).