Badwani News: बड़वानी को नीति आयोग देगा दो करोड़ रुपए

771

भोपाल:प्रदेश के आकांक्षी जिलों में शामिल बड़वानी जिले को नीति आयोग ने दो करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन देने का निर्णय लिया है। आयोग ने इसको लेकर बड़वानी कलेक्टर को पत्र लिखकर अच्छे परफार्म पर बधाई दी है।
आयोग ने अक्टूबर माह की रैंकिंग में देश में चिन्हित आकांक्षी जिलों में सातवां स्थान पाया था। इसके बाद नीति आयोग ने बड़वानी जिले को दो करोड़ रुपए अलग से स्वीकृत किए हैं।

आयोग ने बड़वानी के सेंट्रल प्रभारी आफिसर और टीम की सराहना करते हुए कहा है कि इस काम से जुड़े कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सभी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बेहतर काम के जरिये जिले की स्थिति में सुधार कराया है।
आयोग बेहतर काम करने वाले जिलों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट केजरिये काम वॉच कराता है।

बड़वानी जिले को 25 दिसम्बर को यह अतिरिक्त राशि आयोग की ओर से दी जाएगी। इसके बाद जिले द्वारा चैंपियंस आॅफ चेंज पोर्टल पर बड़वानी जिले का प्लान आॅफ एक्शन अपलोड कराया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में सिंगरौली, खंडवा, बड़वानी समेत आठ जिले आकांक्षी जिलों में शामिल हैं।