Big Decision Of Indore Highcourt: धार भोजशाला का होगा ASI सर्वे, 5 एक्सपर्ट की टीम करेगी साइंटिफिक सर्वे
इंदौर: MP में धार स्थित भोजशाला को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने बड़ा फैसला दिया है। जिसके चलते अब भोजशाला का भी एएसआई सर्वे किया जाएगा। बता दे कि मां सरस्वती मंदिर भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस द्वारा हाईकोर्ट में आवेदन दिया था। जिस पर पर उच्च न्यायालय ने एएसआई को वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया। कोर्ट ने ASI को 5 एक्सपर्ट की टीम बनाकर साइंटिफिक सर्वे करने को कहा है।इस टीम को 6 सप्ताह में रिपोर्ट सौंपनी होगी।
-ज्ञानवापी के बाद अब मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला का होगा ASI सर्वे
– हाई कोर्ट की इंदौर पीठ का आदेश
– सामाजिक संगठन ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के दाखिल की थी याचिका
– ASI को पांच सदस्यीय कमिटी गठन करने के आदेश दिए
– सुनिए वकील @Vishnu_Jain1 को pic.twitter.com/DMlCRmbqhr— SUSHIL PANDEY (@sushilemedia) March 11, 2024
My request for Asi survey of bhojshala/dhar in madhya pradesh is allowed by indore high court. Maa vag devi ki jai pic.twitter.com/GxNVDWANZP
— Vishnu Shankar Jain (@Vishnu_Jain1) March 11, 2024
हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई थी कि मुसलमानों को भोजशाला में नमाज पढ़ने से रोका जाए और हिंदुओं को नियमित पूजा का अधिकार दिया जाए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के आरंभिक तर्क सुनने के बाद मामले में राज्य शासन, केंद्र शासन सहित अन्य संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस याचिका में एक अंतरिम आवेदन प्रस्तुत करते हुए मांग की गई थी कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को आदेश दिया जाए कि वह ज्ञानवापी की तर्ज पर धार की भोजशाला में सर्वे करे। सोमवार को इसी अंतरिम आवेदन पर बहस हुई और कोर्ट ने ASI को वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया।