Services of 2 Nursing Officers Terminated: प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने वाले दो नर्सिंग ऑफिसर्स की सेवा समाप्त

635

Services of 2 Nursing Officers Terminated: प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने वाले दो नर्सिंग ऑफिसर्स  की सेवा समाप्त

भोपाल। प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने और प्रसूता की मौत होने पर दो नर्सिंग आॅफिसर की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जांच में नर्सिंग आॅफिसर पूजा परिहार एवं अफसाना बानो को दोषी पाया गया था। दोषियों पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर द्वारा सेवा समाप्ति अनुशंसा की गई थी। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बकानिया निवासी 24 वर्षीय आशा नागर 15 अगस्त 2023 को प्रसव के लिए सिविल अस्पताल बैरागढ़ में भर्ती हुई थी। 18 अगस्त को प्रसूति के उपरांत पोस्टपार्टम हेमरेज के कारण प्रसूता की मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के कारणों की जांच के लिए टीम गठित किया गया था। जांच दल की रिपोर्ट एवं अभिमत के आधार पर पूजा परिहार और अफसाना बानो को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण नियम 1966 के नियम 14(3) के अंतर्गत निलंबित किया गया था।-