MP PSC : साढ़े 8 माह से अटका राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट

882

Indore : अभ्यर्थियों के दबाव में मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) ने बची हुई परीक्षाओं का रिवाइज कैलेंडर फिर से जारी कर दिया। लेकिन, पीएससी को 31 दिसंबर से पहले राज्य सेवा परीक्षा 2021 का कार्यक्रम नियमावली के साथ जारी करना हाेगा। साढ़े आठ माह से अटका राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट भी इस दौरान देना होगा।
यदि विज्ञापन जारी नहीं हुआ, तो 2021 जीरो ईयर हाे जाएगा। दूसरी यह कि पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2019 के रिजल्ट के लिए तीन बार तारीखें दे चुका है। 2022 की सभी परीक्षाएं भी उसी वर्ष हो पाना मुश्किल है। क्योंकि, 2019, 2020 एवं 2021 की परीक्षाओं एवं रिजल्ट में ही निकल जाएगा।

रिवाइज कैलेंडर में
पीएससी ने दिसंबर की शुरुआत में दूसरी बार रिवाइज एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। लेकिन, उस पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं। नए रिवाइज कैलेंडर के अनुसार पीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 अगले साल अप्रैल में होगी।

तारीख तय नहीं
कहा गया था कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट दिसंबर में आएगा और फरवरी में इंटरव्यू होंगे। मार्च में चयन सूची जारी कर दी जाएगी। पर, रिजल्ट की तारीख अब तक नहीं बताई गई।

कैलेंडर के अनुसार राज्य सेवा प्री परीक्षा 2020 का रिजल्ट इसी माह आना चाहिए। इसकी भी तारीख नहीं बताई, न कोई समय दिया है कि रिजल्ट कब तक आ रहा है। कहा गया था कि मुख्य परीक्षा अप्रैल में होगी और रिजल्ट जुलाई में आएगा। इंटरव्यू सितंबर में होंगे और चयन सूची अक्टूबर में लगेगी।

राज्य सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन इसी माह जारी कर दिया जाएगा। लेकिन, इसकी भी तारीख नहीं बताई। प्री-परीक्षा अगले साल 24 अप्रैल को होगी और मई में रिजल्ट आएगा। अगस्त में मुख्य परीक्षा होगी और रिजल्ट अक्टूबर में आएगा। नवंबर में इंटरव्यू होंगें और फाइनल चयन सूची दिसंबर में लगेगी।

19 सितंबर को हुई राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इसी माह जारी करने की बात कही जा रही है। लेकिन, तारीख यहां भी नहीं बताई, जबकि फरवरी में इंटरव्यू व मार्च में चयन सूची आना है।