Additional Charge to IAS Das: केंद्र में सेक्रेटरी स्टील को मिला माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार 

371
Minor IAS Reshuffle in MP

Additional Charge to IAS Das: केंद्र में सेक्रेटरी स्टील को मिला माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1992 बैच के अधिकारी स्टील मंत्रालय के सचिव एस सी एल दास को माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें यह प्रभार नागेंद्र नाथ सिंहा की अवकाश अवधि के दौरान दिया गया है।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Screenshot 20240319 210719 585