Delhi Liquor Scam : ED के समन को केजरीवाल ने हाईकोर्ट चुनौती दी!
New Delhi : ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर बुलाया है। इस मसले पर केजरीवाल ने ईडी को हाईकोर्ट में चुनौती दी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में इस मसले पर याचिका दायर की। उन्होंने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया।
अभी तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 9 समन भेज चुकी है। लेकिन, केजरीवाल किसी न किसी वजह से ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। अब समन को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी समन पर पेश न होने पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल समन के नाम पर डरा रहे हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि जमानत को राहत समझने की कोशिश न करें। 9 समन पर 18 बहाने लगा रहे हैं। दिन रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले समन से भाग रहे हैं। वहीं, सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है।