Unique Punishment:इंदौर पुलिस कमिश्नर की नसीहत रंग ला सकती है

529

Unique Punishment:इंदौर पुलिस कमिश्नर की नसीहत रंग ला सकती है

 

पिछले दिनों दोपहिया वाहन से टक्कर मारने और विवाद के बाद दर्ज हुए एक प्रकरण में इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने आरोपियों को किसी तरह का कानूनी दंड दने की बजाय सबक सिखाने के लिहाज से ऐसी व्यवस्था दी है,जिसमें व व्यक्ति के आचरण में सुधार व दूसरों को सावधान रहने का संदेश मिलेगा। उन्होंने दो आरोपियों को एक वर्ष तक दोपहिया वाहन न चलाने और पीछे भी बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका उल्लंघन करन पर जेल भेज दिया जायेगा।

 

पुलिस आयुक्त के इस फैसले को लेकर दोनों तरह की चर्चायें हो रही हैं। कुछ इसे बेवजह की रियायत बताते हुए आरोपियों के आचरण में किसी सुधार की गुंजाइश नहीं देख रहे तो अनेक का मानना है कि यह पहल कारगर हो सकती है। मेरा ऐसा मानना है कि न्यायिक जगत में इसका स्वागत किया जाना चाहिये। आम तौर पर ऐसी व्यवस्थायें पश्चिमी देशों में प्रचलित हैं। वहां समाज के अलग-अलग प्रकल्पों में सेवा कार्य में अनिवार्यत: संलग्न कर दिया जाता है। ऐसा उन प्रकरणों में होता है, जिसमे अपराध गंभीर ना हो,कोई बड़ी शारीरिक चोट न पहुंची हो,जिसे कभी अनायास तो कभी लापरवाही से उपजी घटना माना जाता हो, उसमें सेवा कार्य की सजा सुना दी जाती है।

IMG 20240319 WA0022

अनेक ऐसी खबरें आती रही हैं, जब शराब पीकर वाहन चलाने या सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित आचरण करने,किसी तरह की बदतमीजी करने या किसी नियम की अनदेखी करने जैसे मामले में बेहद खास व्यक्ति को भी इस तरह की कोई सजा दे दी जाती है। यह किसी वृद्धाश्रम में एक निश्चित समय तक जाकर उनकी देखरेख करना, वहां बागवानी करना,वहां कोई प्रशासकीय कार्य करना जैसी व्यवस्था दी जाती है। यातायात संभालने,आरोपी के पेशे को देखते हुए कुछ उस तरह की सेवा देने का प्रचलन भी वहां है। इसे कोई अन्यथा भी नहीं लेता और पूरे मनोयोग से वह जिम्मेदारी निभाई भी जाती है।

इस तरह की सजायें न्यायालयों में अनावश्यक दबाव कम करती है। प्रक्रियागत जटिलतायें रोकती हैं। न्यायालयों,वकील,मुवक्किल का समय व धन बचता है। जेलों में बेवजह भीड़ नहीं होती और सामाजिक प्रताड़ना से प्रतिष्ठा पर आने वाली आंच से बचने के लिये आचरण में भी सुधार नजर आता है। इस तरह की दंड प्रक्रियायें भारत जैसे देश के लिये कारगर हो सकती हैं। हमारे यहां न्यायालयों में प्रकरणों का अंबार बढ़ता ही जा रहा है। सबसे ज्यादा विसंगति तो यह होती है कि जिस अपराध में आरोपी को सजा ही नहीं होना था या थोड़े ही समय के लिये होना था या आर्थिक जुर्माने से काम चल सकता था, वैसे प्रकरणों में आरोपी सालोसाल जेल में पड़ा रहता है। ऐसा भी आम है कि रास्ते चलते टक्कर लगने,साइकिल,बाइक टकराने जैसे मामलों या बच्चों की लड़ाई में हुई हाथापाई भी पुलिस,अदालत तक पहुंच जाती है और फिर प्रारंभ होता है पुलिस,अदालत,वकील के चक्कर लगाने का अनवरत सिलसिला । बरसों बाद जाकर प्रकरण खारिज कर दिया जाता है, लेकिन तब तक दोनों ही पक्ष जो मानसिक प्रताड़ना झेल चुके होते हैं और समय व धन खर्च कर चुके होते हैं, वह असह्य होता है।

 

ऐसे मामलों में इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा दी गई व्यवस्था कारगर हो सकती है। ऐसे प्रकरण चिन्हित कर थाने के स्तर पर ही निराकरण करने का समय अब आ चुका है। कई मामले ऐसे होते हैं जिसमें जेल में बंद रखने से अधिक असर सामाजिक शर्मिंदगी झेलने का हो सकता है। इसके लिये कोई भारी भरकम कानून भी नहीं बनाने पड़ेंगे। इसके लिये तो नियमावली बनाकर काम चलाया जा सकता है । पूरे देश के लिये एकसमान व्यवस्था की जा सकती है। थानों में भी प्राथमिकी लिखने का भार कम ही होगा और छोटे-छोटे प्रकरणों में पुलिस बल खपाने की बजाय कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया जा सकेगा। जरूरत है इस पर समग्र सोच के साथ आगे बढ़ने की।

 

हालांकि इस मसले का एक अप्रिय पहलू यह है कि आरोपी द्वारा निर्धारित कार्य किया जा रहा है या नहीं,इसकी निगरानी कैसे की जायेगी या कौन करेगा? फिर भी यह इतना जटिल या असंभव नहीं । जिस तरह से नागरिक सुरक्षा समितियां होती हैं, उन्हें ही या थानेवार चुनिंदा लोगों की एक समिति बनाकर उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसमें खास तौर से पेंशनर्स,अपेक्षाकृत प्रौढ़,महाविद्यालयीन शिक्षा कर रहे विद्यार्थी और समाज सेवा का भाव रखने वालों को आसानी से लगाया जा सकता है। आवश्यकता इस बात की है कि पहले इसका खाका तैयार किया जाये और एक निश्चित समय तक उस पर क्रियान्वयन कर देखा जाये।

Author profile
thumb 31991 200 200 0 0 crop
रमण रावल

 

संपादक - वीकेंड पोस्ट

स्थानीय संपादक - पीपुल्स समाचार,इंदौर                               

संपादक - चौथासंसार, इंदौर

प्रधान संपादक - भास्कर टीवी(बीटीवी), इंदौर

शहर संपादक - नईदुनिया, इंदौर

समाचार संपादक - दैनिक भास्कर, इंदौर

कार्यकारी संपादक  - चौथा संसार, इंदौर

उप संपादक - नवभारत, इंदौर

साहित्य संपादक - चौथासंसार, इंदौर                                                             

समाचार संपादक - प्रभातकिरण, इंदौर      

                                                 

1979 से 1981 तक साप्ताहिक अखबार युग प्रभात,स्पूतनिक और दैनिक अखबार इंदौर समाचार में उप संपादक और नगर प्रतिनिधि के दायित्व का निर्वाह किया ।

शिक्षा - वाणिज्य स्नातक (1976), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

उल्लेखनीय-

० 1990 में  दैनिक नवभारत के लिये इंदौर के 50 से अधिक उद्योगपतियों , कारोबारियों से साक्षात्कार लेकर उनके उत्थान की दास्तान का प्रकाशन । इंदौर के इतिहास में पहली बार कॉर्पोरेट प्रोफाइल दिया गया।

० अनेक विख्यात हस्तियों का साक्षात्कार-बाबा आमटे,अटल बिहारी वाजपेयी,चंद्रशेखर,चौधरी चरणसिंह,संत लोंगोवाल,हरिवंश राय बच्चन,गुलाम अली,श्रीराम लागू,सदाशिवराव अमरापुरकर,सुनील दत्त,जगदगुरु शंकाराचार्य,दिग्विजयसिंह,कैलाश जोशी,वीरेंद्र कुमार सखलेचा,सुब्रमण्यम स्वामी, लोकमान्य टिळक के प्रपोत्र दीपक टिळक।

० 1984 के आम चुनाव का कवरेज करने उ.प्र. का दौरा,जहां अमेठी,रायबरेली,इलाहाबाद के राजनीतिक समीकरण का जायजा लिया।

० अमिताभ बच्चन से साक्षात्कार, 1985।

० 2011 से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना वाले अनेक लेखों का विभिन्न अखबारों में प्रकाशन, जिसके संकलन की किताब मोदी युग का विमोचन जुलाई 2014 में किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी किताब भेंट की गयी। 2019 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के एक माह के भीतर किताब युग-युग मोदी का प्रकाशन 23 जून 2019 को।

सम्मान- मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित राहुल बारपुते आंचलिक पत्रकारिता सम्मान-2016 से सम्मानित।

विशेष-  भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा 18 से 20 अगस्त तक मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सरकारी प्रतिनिधिमंडल में बतौर सदस्य शरीक।

मनोनयन- म.प्र. शासन के जनसंपर्क विभाग की राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के दो बार सदस्य मनोनीत।

किताबें-इंदौर के सितारे(2014),इंदौर के सितारे भाग-2(2015),इंदौर के सितारे भाग 3(2018), मोदी युग(2014), अंगदान(2016) , युग-युग मोदी(2019) सहित 8 किताबें प्रकाशित ।

भाषा-हिंदी,मराठी,गुजराती,सामान्य अंग्रेजी।

रुचि-मानवीय,सामाजिक,राजनीतिक मुद्दों पर लेखन,साक्षात्कार ।

संप्रति- 2014 से बतौर स्वतंत्र पत्रकार भास्कर, नईदुनिया,प्रभातकिरण,अग्निबाण, चौथा संसार,दबंग दुनिया,पीपुल्स समाचार,आचरण , लोकमत समाचार , राज एक्सप्रेस, वेबदुनिया , मीडियावाला डॉट इन  आदि में लेखन।