New DGP Posting : कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के अगले DGP, आदेश जारी!

477

New DGP Posting : कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के अगले DGP, आदेश जारी!

 

Bhopal : कैलाश मकवाना प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। शनिवार की देर रात इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना इस महीने रिटायर हो रहे हैं। अब सीनियर आईपीएस अफसर कैलाश मकवाना इनकी जगह लेंगे। मुख्यमंत्री ने इसकी मंजूरी दी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने मकवाना की नियुक्ति का आदेश जारी किया। मकवाना 1 दिसंबर को पदभार संभालेंगे।

प्रदेश में डीजीपी को लेकर कई दिनों से चर्चा थी। तीन अफसर इस पद की कतार में थे। ये थे अरविंद कुमार,अजय शर्मा और कैलाश मकवाना। इनके नामों का पैनल मंजूरी के लिए भेजा गया था। विदेश दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने कैलाश मकवाना के नाम पर मुहर लगा दी।

कैलाश मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अभी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं। उनकी नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी। वे प्रदेश के 32 वे डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

IMG 20241124 WA0004

ईमानदार छवि के अफसर मकवाना की गिनती प्रदेश के ईमानदार और तेज तर्रार आईआईएस अफसर के रूप में होती है। साल 2022 को वे विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक थे। यहां पोस्टिंग के बाद उन्होंने कई पुराने मामलों की फाइल खोलनी शुरू कर दी थी। एक आईएएस और आईपीएस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया था। बताया जाता है कि वे कई बड़ी जांच करवाने की तैयारी में भी थे, इस बीच उन्हें इस पद से हटाकर पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमेन बना दिया गया।