Bhagoria 2024: जब कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने ढोल मांदल बजाया!
अनिल तंवर की खास रिपोर्ट
इन दिनों मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचलों में साप्ताहिक भगोरिया पर्व की धूम मची है. एमपी के आलीराजपुर जिले में बखतगढ एवं आम्बुआ में भगोरिया पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ . कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बखतगढ़ में आयोजित भगोरिया पर्व में सहभागिता की एवं उन्होने इस दौरान कानून व्यवस्था का जायजा भी पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के साथ किया.
भगोरिया पर्व में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। इस दौरान कलेक्टर डॉ. बेडेकर व पुलिस अधीक्षक व्यास ने आदिवासी लोक संस्कृति नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति को करीब से देखा. कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने ढोल मांदल भी बजाया . उन्होंने बांसुरी वादकों द्वारा सभी को आकर्षित करने वाली प्रस्तुति को देख कर आदिवासी संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिक समय में भी आप लोगों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाजों और वेशभूषा से जुड़ाव अनुकरणीय है . भगोरिया पर्व आदिवासी विरासत को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का एक अनुपम माध्यम है इसे विश्व और भारत के लोग आदिवासी अंचल की परम्पराएं जान सकते है और अपनी प्राचीन संस्कृति से जुड़े रहने की सीख भी ले सकते है .
इस दौरान म.प्र ईको विकास बोर्ड द्वारा आयोजित कैंपिंग की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया . इस पर्व में सीसीएफ खण्डवा डीएस गणावा, नव पदस्थ वनमंडल अधिकारी ध्यान सिंह निंगवाल तथा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी स्व उपस्थित थे .